पूर्वी आउटर रिंग रोड को 161 किमी तक विस्तारित करवाने हेतु महू विधायक उषा ठाकुर के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

पूर्वी आउटर रिंग रोड के वर्तमान स्वीकृत 140 किलोमीटर लंबे अलाइनमेंट को 161 किलोमीटर तक विस्तारित करवाने की मांग को लेकर आज महू विधायक उषा ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट करने पहुँचा।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 161 किमी के विस्तारित अलाइनमेंट से सड़क के मार्ग में गांवों की कांकड़ की शासकीय (सरकारी परती) भूमि का अधिक उपयोग संभव होगा। इससे किसानों की उपजाऊ निजी कृषि भूमि के अधिग्रहण की आवश्यकता न्यूनतम रहेगी, जिससे उनकी आजीविका सुरक्षित रह सकेगी। साथ ही सरकार पर मुआवजे का आर्थिक भार भी घटेगा। किसानों का कहना है कि यह विकल्प सभी पक्षों के लिए व्यावहारिक और लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

प्रतिनिधिमंडल में खुड़ैल से संतोष सोमतिया, पिवड़ाय से कृष्णकांत पटेल, आनंदीलाल भूचाला, फरसपुर से मनोज पटेल, तिल्लौर से सुनील दशौरिया और आम्बा चंदन से जितेंद्र पाटीदार सहित कई क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और उचित स्तर पर परीक्षण कर आवश्यक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।