पेड़ पौधों को परिवार की तरह सहेजते छात्रावास प्रभारी दशरथ गंधरावलीया

आकर्षण का केंद्र बना छात्रावास का हरियाली नुमा पेड़ों का मंडप

Aashish Shinde
By
journalist Shinde
As a Journalist
2 Min Read

इंदौर। जिले की देपालपुर तहसील के खजराया रोड पर स्थित छात्रावास जहां पर सन 2020 से पदस्थ छात्रावास प्रभारी दशरथ के कई वर्षों की मेहनत जो कि वर्तमान में चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम के सपनों को साकार करती है और एक अनुकरनी और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करती है, जो एक संदेश के रूप में बताती है कि परिवार हो या पेड़ सही समय पर उसकी देखरेख बारीकी से रखरखाव एक अच्छे परिवार का निर्माण करती है, इस तरह पेड़ पौधों की देखरेख भी करनी होती है, देपालपुर विकासखंड में कई विभाग आते हैं, जिनमें जनपद पंचायत कार्यालय भी आता है, जो सभी गांव और पंचायत में तो हरियाली का संदेश देता है, परंतु देपालपुर मुख्यालय पर कई दम तोड़ते हुए पौधों को देखने को मिलता है ।

जहां एक और अन्य विभागों में पेड़ों की उपस्थिति ना के सामान देखने को मिलती है वहीं दूसरी ओर इस छात्रावास में कई फलदार, फूलदार पेड़ पौधों की संख्या भरपूर मात्रा में देखने को मिलती है, जो कि गर्मी की दिनों में इस रास्ते से आने -जाने वाले कई राहगीरों का मन मोह लेती है, और इन पेड़ पौधों से आने वाली ठंडी हवा का जहां आसपास निवासी स्वास्थ्य के लिए लाभ लेते हैं, वही छात्रावास प्रभारी के पेड़ों को परिवार की तरह पालने की काफी प्रशंसा करते हैं ।

Share This Article
As a Journalist