थाली मादल की थाप के साथ निकली श्री चारभुजानाथ जी की निःशुल्क पैदल यात्रा 200 से ज्यादा पद यात्री हुवे शामिल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर . श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के मिडिया प्रभारी व प्रमुख यात्रा व्यवस्थापक पं तरुण व्यास महाराज ने बताया की श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के सयोंजक श्री संतोष हीरालाल जी जोशी(सन्टू) के नेतृत्व में निरंतर 39 वी निःशुल्क पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें 200 से ज्यादा पैदल यात्रियों का जत्था शामिल हुवा लगभग 550 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके डोल ग्यारस पर श्री चारभुजा जी गढ़बोर राजस्थान के मेला दर्शन प्राप्त करेगे यात्रियों में भारी उत्साह देखा गया यात्रा में इंदौर पालीवाल समाज के अनेको समाजसेवीयों सहित आस पास के गांवों के पदयात्री शामिल हुवे

आगे की जानकारी देते हुवे संघ के प्रमुख व्यवस्थापक पं तरुण व्यास महाराज ने बताया की यात्रा प्रातः 8 बजे श्री चारभुजानाथ की आरती करके जय चारभुजानाथ के जयकारों के साथ रवाना हुई पदयात्रियों का पालीवाल समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास, ललित जी पुरोहित सहित समस्त कार्यकारिणी व समाजजन ने स्वागत किया आयोजन 17 दिवसीय रहेगा जिसमे श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ सयोंजक श्री संतोष जोशी (सन्टू) यात्रा के हर पड़ाव पर यात्रियों को श्री चारभुजा जी की पवित्र पावन पदयात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते रहेंगे यात्रा श्री चारभुजानाथ मंदिर पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर से उज्जैन, नीमच, साँवरिया जी, नाथद्वारा होते हुवे श्री चारभुजा जी गढ़बोर पहुचेगी वही रूपनारायण जी सेवन्त्री मे ध्वजा चढ़ाकर यात्रा का समापन होगा । यात्रा व्यवस्थापक मुकेश जी व्यास, विजय जोशी(पार्षद), ध्वजाधारी सुनील जी डोडिया, मंदिर रेवाड़ीधारी जमनालाल बागोरा, ओमी जोशी व अनिल पांचाल ने आभार व्यक्त किया
इस बार यात्रा में 18 वर्षीय युवा से लेकर 80 वर्षीय वरिष्ठगण शामिल हुवे

आप इस यात्रा की अधिक जानकारी तरुण व्यास महाराज संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था कट्टर हिन्दू संघठन से उनके मोबाइल नंबर 9009727877, 9340044141 पर ले सकतें हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।