ग्राम लरगवा में दुर्गा पंडाल से शुरू हुआ नशा मुक्ति अभियान

अरविंद सिंह लोधी
By
Arvind Singh Lodhi
Damoh madhya Pradesh
2 Min Read

अरविंद सिंह लोधी, दमोह

दमोह/जबेरा। जनपद पंचायत जबेरा के अंतर्गत ग्राम लरगवा में मंगलवार को दुर्गा पंडाल स्थल पर आयोजित ग्राम सभा में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। समस्त ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि अब ग्राम लरगवा पूरी तरह शराब मुक्त गाँव होगा।

बैठक में यह तय किया गया कि कोई भी व्यक्ति गाँव में शराब न बेचेगा, न बनाएगा और न ही शराब पीकर गाली-गलौज या लड़ाई-झगड़ा करेगा। यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सभा ने तय किया कि शराब बेचने वाले पर रू. 11,000 और शराब पीकर गाली-गलौज या झगड़ा करने वाले पर रू. 5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, शराबियों को सहयोग करने वालों पर भी दंडात्मक कार्यवाही होगी।

इस प्रस्ताव को ग्रामवासियों की ओर से भगवती मानव कल्याण संगठन के संभागीय अध्यक्ष सुजान सिंह और पूर्व सरपंच रामजी सिंह ने प्रधान आरक्षक शर्मा जी को सौंपा।

कार्यक्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं महिलाएँ मौजूद रहीं। महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान का खुलकर समर्थन किया और कहा कि गाँव से शराब खत्म होने पर खुशहाली और शांति का वातावरण बनेगा।

ग्रामवासियों ने इस सराहनीय पहल के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन का आभार व्यक्त किया और वचन दिया कि इस नियम का पालन पूरी निष्ठा से करेंगे।

Share This Article
Damoh madhya Pradesh