• 25 से अधिक मंचों से स्वागत पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ
• आकर्षक झांकियां, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर मुख्य केंद्र रहा
• भक्तिमय माहौल में गन्नू महाराज के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
इंदौर। खंडवा रोड स्थित लिंबोदी क्षेत्र रविवार को भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां शीतला भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। माता के जयकारों और भजनों की गूंज से वातावरण अलौकिक हो गया। भक्तों ने मां शीतला को 1001 फीट लंबी चुनरी अर्पित कर आस्था व्यक्त की।
दोपहर साढ़े तीन बजे प्राचीन शीतला माता मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई यात्रा लिंबोदी गांव और आसपास की कॉलोनियों शिवधाम, पीस पाइंट, श्रीकृष्ण एवेन्यू फेस वन, टू और थ्री सहित अन्य से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। यात्रा में 1500 महिलाएं व युवतियां कलश लेकर चल रही थीं, जबकि पीछे-पीछे भजनों और डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे। जगह-जगह रहवासी संघ व भक्तों ने पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और 25 से अधिक स्वागत मंचों ने यात्रा को भव्य स्वरूप दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मधू वर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जीराती, भाजपा नेता रवि रावलिया, गौरव रणदीवे, कमल नागर और यात्रा आयोजक भाजपा महामंत्री जयदीप नागर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। मंदिर पहुंचकर सभी ने मां शीतला को चुनरी चढ़ाई और सुख-समृद्धि की कामना की।
झांकियों ने मोहा मन-
यात्रा संरक्षक कमल नागर और संयोजक जयदीप कमल नागर ( भाजपा महामंत्री) ने बताया कि लिंबोदी में यह परंपरा वर्षों से जारी है और प्रत्येक बार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। जयदीप नागर ने कहा कि इस बार यात्रा में विशेष झांकियां शामिल की गईं, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर की झांकी मुख्य आकर्षण बनी। वहीं गन्नू महाराज के भजनों पर भक्तों ने खूब नृत्य किया ।
परंपरा और अस्था का संगम –
जयदीप नागर ने बताया कि इस मौके पर लिंबोदी क्षेत्र में भक्तिभाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। भक्ति, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखते हुए पूरा क्षेत्र पूरी तरह से मां शीतला के रंग में रंग गया। भक्तों के उत्साह और आस्था से भरी यह चुनरी यात्रा नवरात्रि की भक्ति में डूबे माहौल की साक्षी बनी।