बड़वाह । गांधी जंयती के अवसर पर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों द्वारा गुरुद्वारे में संगत के अध्यक्ष बिन्दरसिह भाटिया एंव संगत के पदाधिकारियों के साथ परिसर मे सफाई कर सिक्ख समाज के वरिष्ठजनो को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम एक पौधा भेट किया तत्पश्चात नागेश्वर मंदिर प्रांगण में सफाई कर परिसर के सुरेन्द्र भारती एंव पंडित जी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम एक पौधा भेट किया तत्पश्चात मस्जिद में सदर आयाज शेख,पार्षद मजर अली, इरफान शेख, नौशाद खान आदि के साथ मस्जिद परिसर की सफाई कर पौधा भेट किया ।
तत्पश्चात ग्रेस स्कूल चर्च में संतोष बाजपेयी व उनके साथियों के साथ परिसर में सफाई कर चारों पवित्र स्थानो पर स्वच्छता के साथ भारत माता की जय, महात्मा गॉंधी अमर रहे, हिन्दू, मुस्लिम सिक्ख ईसाई आपस में है भाई भाई का नारे लगा एकता के साथ हम सब भारत माता की संतान है का संदेश दिया जिसको गुरुद्वारा,मंदिर, मस्जिद,चर्च तत्पश्चात कालेज प्रांगण में राष्ट्र ध्वज को नमन कर जय जवान – जय किसान का नारा देकर जवान एंव किसानों का मनोबल बढाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र पटेल के प्रतिनिधि नकुल पटेल की उपस्थिति में कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक पदाधिकारी, सुरेन्द्र मालवीय, प्रकाश जैन, दादा कुमार गंगराडे , मंजू कोटवाल, रामदास नायक, दिलिप वाशिन्दे,कैलाश परिहार, राजाराम पटेल,सोनू परमार, दयाराम पावणा, आंनदराम गुर्जर, ज्ञानी नायक, चन्दू नायक, जयेश शाह,जगन वाशिन्दे, विरेन्द्र परमार ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार एंव सचिव एस कुमार मालवीय ने पदाधिकारीयो के साथ बापू की प्रतिमा पर पुष्प माला समर्पित कर भारत माता की आजादी में एंव राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर सेवादल के पदाधिकारियों ने नारेबाजी के साथ सम्मान प्रकट किया। कांग्रेस सेवादल ब्लॉक सचिव एस कुमार मालवीय ने आभार प्रकट किया।