नई दिल्ली/नागपुर/ इंदौर। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीर रंजन ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) का पदभार संभाल लिया है। एजीएमयूटी कैडर के इस अधिकारी ने पिछले महीने 30 सितंबर को यह जिम्मेदारी ग्रहण की, जो पूर्व डीजी आर.एस. भट्टी के सेवानिवृत्ति के बाद सौंपी गई। वे सीआईएसएफ के 32वें महानिदेशक बने हैं।
प्रवीर रंजन अप्रैल 2024 से केंद्रीय प्रतिनिधित्व पर हैं और इससे पहले सीआईएसएफ के संवेदनशील विमानन सुरक्षा क्षेत्र का नेतृत्व विशेष महानिदेशक के रूप में कर रहे थे। 32 वर्षों के अपने शानदार करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा एवं आर्थिक अपराध विंग (ईओडब्ल्यू) में विशेष पुलिस आयुक्त, सीबीआई में उप महानिरीक्षक (डीआईजी), तथा चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) में महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में भी सेवा दी है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रवीर रंजन की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में एमए, उस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स, तथा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की है।
उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रवीर रंजन को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है—विशिष्ट सेवा के लिए 2016 में तथा सराहनीय सेवा के लिए 2009 में। पदभार संभालते ही उन्होंने बल के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे संचालन में आधुनिकीकरण, कल्याण में करुणा तथा प्रशासन में पारदर्शिता के माध्यम से सीआईएसएफ को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे।
सीआईएसएफ मुख्यालय में आयोजित एक आंतरिक समारोह के दौरान उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। यह बल भारत के हवाई अड्डों, संवेदनशील अंतरिक्ष एवं परमाणु स्थलों, तथा सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का दायित्व निभाता है। नागपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों में भी सीआईएसएफ की सक्रिय भूमिका को देखते हुए, स्थानीय निवासी इस नियुक्ति को गर्व का विषय मान रहे हैं, खासकर एयर फोर्स स्टेशन नागपुर जैसे रणनीतिक ठिकानों पर बल की सेवाओं के संदर्भ में।
प्रवीर रंजन (जन्म: 28 जुलाई 1969) का यह नया दायित्व न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि एजीएमयूटी कैडर के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 19 सितंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा स्वीकृत की गई थी। सीआईएसएफ के नेतृत्व में प्रवीर रंजन के योगदान से राष्ट्रीय सुरक्षा को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।