हनुमानगढ़। 10 अक्टूबर – रेलवे टिकट निरीक्षकों की सतर्कता से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जब ट्रेन में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा डोडा पोस्त जप्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार अजमेर मंडल के वरिष्ठ टिकट निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह तथा अशोक अहीर गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम फिरोजपुर कैंट हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से फिरोजपुर कैंट तक ड्यूटी पर चल रहे थे। जब ट्रेन हनुमानगढ़ जंक्शन की ओर अग्रसर थी, तब जांच के दौरान एक कोच में संदिग्ध डोडा पोस्त से भरे दो बैग मिले।
टिकट निरीक्षकों ने मौके पर यात्रियों से पूछताछ की, परंतु किसी ने भी उस बैग को अपना नहीं बताया। इसके बाद मामला रेलवे नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल) बिकानेर को सूचित किया गया।निर्देशानुसार, ट्रेन के अगले स्टेशन हनुमानगढ़ जंक्शन पर पहुंचने पर उक्त बैगों को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया। रेलवे प्रशासन ने टिकट निरीक्षकों धर्मेन्द्र सिंह और अशोक अहीर की मुस्तैदी, सतर्कता और जिम्मेदारीपूर्ण कार्यशैली की सराहना की है। अधिकारियों व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर बीसीएस चौधरी का कहना है कि इस तरह की तत्परता रेलवे में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।