बढ़ती मांग के बीच इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ बना छात्रों की पहली पसंद
इंदौर । मध्य प्रदेश में विधि शिक्षा की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इंदौर के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ (मालवांचल यूनिवर्सिटी से संबद्ध) ने तेजी से अपनी मजबूत पहचान बनाई है। राज्य भर में विधिक क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों की संख्या में उछाल आया है, जिसके चलते प्रमुख लॉ कॉलेजों की सीटें लगभग फुल हो रही हैं। इसी प्रतिस्पर्धी दौड़ में इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने सत्र 2024-25 में अपनी शुरुआत की और अब यह विधि शिक्षा का एक उभरता केंद्र बन चुका है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की अनुमति प्राप्त कर इंस्टीट्यूट ने BA LLB (Hons) और LLB (Hons) पाठ्यक्रम शुरू किए। जिनमें प्रवेश लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ।
इंस्टीट्यूट उच्च योग्यता और अनुभव वाले शिक्षकों की टीम से संचालित है, जहां सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाता है। यहां मूट कोर्ट प्रैक्टिस, कोर्ट संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण और सिविल जज, ADPO जैसी प्रतियोगी विधिक परीक्षाओं की तैयारी पर फोकस है। इंस्टीट्यूट का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर सभी निर्धारित नियमों का पालन करता है और छात्रों को बेहतर अध्ययन वातावरण प्रदान करता है।
सुरेश सिंह भदौरिया, चेयरमैन, मयंक वेलफेयर सोसाइटी ने कहा – मयंक वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना से लेकर आज तक हमारा उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से सशक्त बनाना रहा है। विधि क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखते हुए हमने इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की शुरुआत की है। यह संस्थान न केवल विधिक ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि छात्रों को न्याय, सत्य और समाज सेवा की भावना से ओतप्रोत करेगा हमारा प्रयास है कि यहां से निकलने वाले विधिवेत्ता मध्य प्रदेश और देश में अपनी अलग पहचान बनाएं।
डॉ. विनोद यादव, डायरेक्टर, इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने कहा – इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की स्थापना में मेरा महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आज भी मैं प्रतिदिन इसके सुधार और विकास में सक्रिय रूप से शामिल हूं। हमारा लक्ष्य है कि छात्रों को न केवल किताबी ज्ञान मिले, बल्कि व्यावहारिक कौशल, नैतिक मूल्य और करियर-उन्मुख तैयारी भी प्रदान की जाए। हम लगातार फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और पाठ्यक्रम को अपडेट कर रहे हैं ताकि हमारे छात्र विधिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
डॉ. सुरेन्द्र कुमार निराला, डीन, इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने कहा – इंस्टीट्यूट के शुभारंभ से ही हम गुणवत्तापूर्ण विधि शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यहां छात्रों को कोर्ट की तकनीकी चुनौतियों से निपटने, मूट कोर्ट में अभ्यास करने और सिविल जज, ADPO जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष गाइडेंस दी जाती है। हमारा फोकस है कि छात्र न केवल डिग्री प्राप्त करें, बल्कि मजबूत व्यक्तित्व और व्यावसायिक नैतिकता के साथ विधिक क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें।
इंस्टीट्यूट में सहायक प्राध्यापकों की मजबूत टीम कार्यरत है, जिसमें भीष्म कुमार डेहरिया और सुश्री खुशी नारवानी जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं। ये शिक्षक न केवल पढ़ाई बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और छात्रों के समग्र विकास में भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ विधि के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए इंदौर में एक विश्वसनीय और उभरता विकल्प बन चुका है, जहां शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता, व्यावहारिकता और भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण पर जोर दिया जा रहा है।

