राजस्थान रावत राजपूत महासभा शाखा आबु रोड कि मासिक बैठक संपन्न

Padma
By
Padma1992
Soshal life home work
1 Min Read

आबूरोड । राजस्थान रावत राजपूत महासभा, शाखा आबूरोड की मासिक बैठक चंद्रावती पैलेस होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने की।

बैठक में विशेष अतिथि के रूप में महासभा के पूर्व अध्यक्ष हरदेव सिंह चौहान (अजमेर) पधारे और उन्होंने बैठक में सहभागिता की।  बैठक के दौरान समाजहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में वर्ष 2025 की आय व्यय राशि के हिसाब-किताब का मिलान किया गया तथा नववर्ष 2026 की सदस्यता शुल्क जमा करवाने का अभियान प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर लक्षमण सिह रावजी साहब ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे शीघ्रातिशीघ्र अपनी सदस्यता शुल्क जमा कर महासभा को सशक्त बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर रोशन सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, नेपाल सिंह, सोहन सिंह, मुकेश सिंह, प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह रावजी साहब सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Soshal life home work