अजमेर, 26 जनवरी। भारतीय रेलवे केवल यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचाने का माध्यम ही नहीं, बल्कि सेवा, संवेदनशीलता और विश्वास का सशक्त प्रतीक भी है। इसका उत्कृष्ट उदाहरण 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहाँ रेलवे कर्मी जोताराम देवासी (डिप्टी सीटीआई) ने ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए एक यात्री का कीमती मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से वापस दिलाकर मानवता की मिसाल पेश की।
दिनांक 26 जनवरी 2026 को पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप सिंह राठौड़ गाड़ी संख्या 14702 (अरावली एक्सप्रेस) से आबूरोड से जयपुर की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान कोच B-4, सीट संख्या 43 पर सफर करते समय उनका Apple iPhone 14 Pro ट्रेन के बाथरूम में गिर गया।
घटना से घबराए यात्री अजमेर रेलवे स्टेशन पर उतरकर अजमेर टीटीई लॉबी पहुँचे, जहाँ उनकी मुलाकात डिप्टी सीटीआई जोताराम देवासी से हुई। देवासी ने पूरे धैर्य और संवेदनशीलता के साथ यात्री की बात सुनी तथा मोबाइल तलाशने का भरोसा दिलाया।
जोताराम देवासी ने अपने संपर्क सूत्रों एवं रेलवे तंत्र के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल की जानकारी जुटाई। कुछ ही समय में पता चला कि मोबाइल जयपुर स्टेशन पर सुरक्षित मिला है। इसके बाद मोबाइल को अगली ट्रेन से अजमेर मंगवाकर विधिवत रूप से यात्री को सुपुर्द किया गया।
शाम करीब 7:30 बजे यात्री के पारिवारिक नंबर पर सूचना देकर उन्हें राहत की खबर दी गई, जिससे परिवार सहित सभी को मानसिक सुकून मिला।
इस अवसर पर यात्री प्रदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि “यदि जोताराम देवासी जैसे कर्मचारी रेलवे में हों, तो यात्रियों का विश्वास और भी मजबूत होता है। यह केवल मोबाइल लौटाने की घटना नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा और इंसानियत की मिसाल है।”

