Indore News Today | Indore में अभियान के तहत तीन गुंडों को गिरफ्तार | Gunda Abhiyan |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read


गुनाह के लिए मंगवाई माफी, चाकूबाजी में जिस जगह पीड़ित का खून गिरा था, पुलिस ने उसी जगह पर कान पकड़ा, घुटनों के बल बैठकर गुंडों से टिकवाया माथा, द्वारकापुरी पुलिस ने गुरुवार देर रात गुंडा अभियान के तहत तीन गुंडों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने चाकू और लोहे की रॉड बरामद की। इनमें से दो आरोपियों ने हाल ही में क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस इन्हें वहीं लेकर पहुंची और इनकी गुंडागर्दी उतारते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। इतना ही नहीं घुटनों के बल बिठाकर जिस जगह पर पीड़ित का खून गिरा था, उस जगह माथा भी टिकवाया और बुलवाया कि अब ऐसी गलती नहीं करेंगे। इस दौरान लोगों ने ताली बजाकर पुलिस की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार अभियान के तहत रात में तीन बदमाशों पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई। इसमें आरोपी सुरेश पिता लक्ष्मण आर्यन निवासी द्वारकापुरी के पास से लोहे की राॅड और चाकू मिला। इसके अलावा आर्म्स एक्ट के आरोपी अभिषेक पिता राजकुमार ठाकुर निवासी द्वारकापुरी के पास से छुरा और आरोपी विजय पिता देवदास विश्वकर्मा निवासी भोलेनाथ कॉलोनी एरोड्रम इंदौर के पास से भी छुरा मिला। इनमें से आरोपी विजय और अजय ने कुछ समय पहले ही चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। कुछ दिन पहले बदमाशों ने की थी चाकूबाजी पुलिस के अनुसार फरियादी रोहन पिता अनिल पंजवानी निवासी द्वारकापुरी से कुछ दिन पहले आरोपी विजय और अजय ने गाड़ी मांगी थी। उसने मना किया तो इन्होंने उसे पहले पीटा पर चाकू से वारकर घायल कर दिया था। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल था। पुलिस के इस प्रयास पर बालकनी और अपने घर के सामने खड़े लोगों ने जमकर ताली बजाई। जुलूस निकालने के बाद लोग घरों से बाहर आए और पुलिस से बात की।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
9 Comments