आज हम एक बहुत ही चमत्कारी पौधे के बारे में बताएंगे । यह पौधा बहुत ही फायदेमंद होता है । इस पौधे का नाम है भांग । भांग का पौधा औषधीय गुणों से भरा पड़ा है। भांग के मादा पौधों में स्थित मंजरियों से निकले राल से गांजा प्राप्त किया जाता है। भांग के पौधों में केनाबिनोल नामक रसायन पाया जाता है। भांग कफशामक एवं पित्तकोपक होता है। भांग, चरस या गांजे की लत शरीर को नुकसान पहुंचाती है । लेकिन इसकी सही डोज कई बीमारियों से बचा सकती है । इसकी पुष्टि विज्ञान भी कर चुका है । आइए जानते हैं इसके चमत्कारी फायदों के बारे में :- सिर दर्द में आराम :- यदि किसी को निरंतर सिर दर्द रहता है तो भांग की पत्तियों के रस का अर्क बनाकर कान में 2-3 बूंद डाल दें, सिरदर्द धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा और जड़ से खत्म होगा । भूख बढ़ाए :- यदि किसी की भूख बढ़ानी हो तो सही मात्रा में भांग का सेवन करने से भूख बढ़ सकती है।
इसके लिए काली मिर्च के साथ भांग का चूर्ण चिकित्सकीय परामर्श में सुबह और शाम रोगी को चटाना चाहिए, कुछ ही दिनों में भूख बढ़ जाती है । कैंसर में लाभदायद :- 3. भांग, कैंसर से लड़ने में सक्षम माना जाता है। शोध बताते हैं कि यह ट्यूमर के विकास के लिए जरूरी रक्त कोशिकाओं को रोक देते हैं। कैनाबिनॉएड्स से कोलन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और लिवर कैंसर का सफल इलाज होता है। दमा की समस्या :- 125Mg भांग, 2Mg काली मिर्च और 2ग्राम मिश्री को मिलाकर खाने से दमा रोग की समस्या में आराम मिलता है। इसके अलावा भांग को जला कर उसके धुंए को सूंघने से दमा की समस्या में लाभ मिलता है। आंखों की रोशनी भी तेज :- कम मात्रा में भांग पीने से ना सिर्फ मूड अच्छा होता है बल्कि इससे आंखों की रोशनी भी तेज होती है। साथ ही कम सुनाई देने की समस्या भी दूर होती है। दरअसल, इसके सेवन से इंद्रियों में तीव्रता आ जाती है, जिससे आंखों व कानों की प्रॉब्लम्स दूर हो जाती है।
Insightful read! I found your perspective very engaging. For more information, visit: READ MORE. Eager to see what others have to say!
… [Trackback]
[…] Find More Information here on that Topic: sadbhawnapaati.com/mardo-ke-liye-bhaut-faydemand/ […]