Apple Company भारत में October तक लॉन्च करेगी अपना Online Store | iPhone 11 | Amazon | Flipkart |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

एप्पल अगले दो महीनों में भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल सितंबर-अक्टूबर अवधि में अपना ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऑनलाइन स्टोर का लॉन्च त्योहारी सीजन को देखते हुए किया जाएगा और दशहरा और दिवाली त्योहार के दौरान मांग आने पर कंपनी को फायदा पहुंचाएगा. फरवरी में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि कंपनी इस साल भारत में ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करेगी. जबकि देश में उसका पहला फिजिकल स्टोर 2021 में खुलेगा|

वर्तमान में एप्पल ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री थर्ड पार्टी विक्रेताओं और ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए करेगा. सरकार ने पिछले साल सिंगल ब्रांड रिटेल को बढ़ावा देते हुए FDI से जुड़ी गाइडलाइंस में ढील दी थी जिससे कंपनियों पर लोकल सोर्सिंग के नियमों में राहत मिली थी. इसमें ऐसे प्रावधान को भी खत्म किया गया था जिसमें कंपनियों के लिए ऑनलाइन रिटेल ट्रेडिंग में जाने से पहले पत्थर और ईटों से बना स्टोर स्थापित करना जरूरी होता था. सरकार के इस कदम के बाद एप्पल ने कहा था कि वह भारतीय यूजर्स को वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन और इन स्टोर अनुभव देने पर फोकस है. कंपनी ने देश में शुरू की iPhone 11 की असेंबलिंग :- एप्पल भारतीय बाजार में प्रीमियम स्मार्टफोन की कैटेगरी में सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों को टक्कर देती है. कंपनी भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है. अमेरिका में आधारित कंपनी ने Wistron और Foxconn जैसे पार्टनशिप पार्टनर्स के साथ मिलकर भारत में iPhone 11 की असेंबलिंग को शुरू किया है. आईफोन 11 को तमिलनाडु की Foxconn फैसिलिटी में असेंबल किया जा रहा है. यह फोन का पांचवां मॉडल है जिसकी एप्पल ने भारत में असेंबलिंग शुरू की है. दूसरे फोन में iPhone 7, XR, 6S और SE शामिल हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
3,440 Comments