Press "Enter" to skip to content

हाथ के इस भाग पर हो जाल के निशान तो होता है बहुत अशुभ

 

हम सभी के हाथो पर बहुत सी रेखाएं होती हैं जो कुछ ना कुछ बताती है. जी दरअसल हम सभी की हथेली में जीवन रेखा, भाग्य , आयु रेखा, मस्तिष्कथ रेखा और हृदय रेखा जैसी प्रमुख रेखा होती हैं. इसके अलावा कई आड़ी तिरछी रेखाएं भी होती हैं जो अलग अलग बातें बताती हैं. वैसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन रेखाओं के बारे में जो हाथ में जाल जैसा निशान बनाती हैं. जी हाँ, कहा जाता है इस जाल जैसे निशान को ग्रिल कहा जाता है और हस्तहरेखा विज्ञान में ग्रिल के निशान को अच्छा नहीं माना जाता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं हथेली में विभिन्नै स्थाैनों पर जाल के उपस्थित होने का क्याा अर्थ होता है. * कहा जाता है अगर किसी के हाथ मे मणिबंध के पास जाल का निशान हो तो यह बहुत ही अशुभ होता है.

जी दरअसल ऐसे लोगों को अपने जीवन में काफी संघर्ष मिलता है. इसके अलावा उन्हें काफी मेहनत करने के बाद सफलता मिलती है. * कहते हैं अगर किसी के हाथ में मंगल पर्वत पर जाल का निशान है तो यह बड़ा खराब होता है. ऐसा निशान होने पर व्येक्ति के जीवन में बहुत सी कठिनाइयां आना शुरू हो जाती है. * कहा जाता है राहु पर्वत पर जाल का निशान है तो यह अशुभ परिणाम देता है. जी दरअसल ऐसे लोगों के हर काम में बाधा आती है और इस वजह से जीवन में परेशानियां ही परेशानियां आती रहती हैं. * कहते हैं जिन लोगों के गुरु पर्वत पर ग्रिल का निशान हो वह प्राय: चालाक और चतुर होते हैं. इसके अलावा यह लोग खुद को बहुत होशियार समझते हैं, लेकिन इनका कोई काम पूरा नहीं हो पाता है.

Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »

4 Comments

  1. sex bạo dâm July 20, 2024

    … [Trackback]

    […] Read More Information here to that Topic: sadbhawnapaati.com/hath-ke-is-bhag-par-ho-jaal-ke-nishan/ […]

  2. Winchester firearms for sale September 21, 2024

    … [Trackback]

    […] Info on that Topic: sadbhawnapaati.com/hath-ke-is-bhag-par-ho-jaal-ke-nishan/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *