Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना के 386 नए संक्रमित मिले | Corona Blast

sadbhawnapaati
2 Min Read

 

देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 386 संक्रमित मिले। पिछले साढ़े पांच महीने के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। जिले में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17547 हो गई है। इनमें से 467 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईआईपीएस के असिस्टेंट प्रोफेसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे गुरुवार तक संस्थान आ रहे थे। 11782 लोग ठीक होकर घर लौटे :- सोमवार देर रात 2959 सैंपलों की जांच में 386 मरीज संक्रमित मिले। जबकि 2544 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 26 मरीज रिपीट पाॅजिटिव आए। वहीं, 3 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। अब तक 2 लाख 55 हजार 754 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 17547 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 11782 लोग जहां ठीक होकर घर लौटे।

वहीं, 467 की मौत हो गई। सबसे बड़ी चिंता की बात लगातार एक्टिव मरीजों का बढ़ना है। अब तक 5258 मरीज या तो होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। विजय नगर और जिला जेल एरिया में कोरोना ब्लास्ट सोमवार रात एक बार फिर से विजय नगर क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां पर 10 नए मरीज मिले हैं। इतने ही मरीज जिला जेल एरिया और सुदामा नगर में भी मिले हैं। इसके अलावा वल्लभ नगर में तो सुखलिया में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। ऊषा नगर एक्टेंशन में 7, खातीवाला टैंक और दुर्गा काॅलोनी में 6 तो बिजलपुर मेन रोड, स्कीम नंबर 71, साउथ तुकोगंज, स्कीम नंबर 78 में 5-5 मरीज मिले हैं।

Share This Article
9 Comments