बॉलीवुड के चिंटू जी यानी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की लाडली रिद्धिमा कपूर साहनी आज अपना जन्मदिन (Riddhima Kapoor Sahni’s 40th birthday) मना रही है. इस बर्थडे पर रिद्धिमा के पास उनके पापा नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार ने उनके 40वें बर्थडे को खास मनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. भाई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों ने उनके बर्थडे पर उन्हें खास सरप्राइज दिया. रिद्धिमा ने इस सरप्राइज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे सबसे अच्छा बर्थडे सरप्राइज बताया और सभी का शुक्रिया किया.
वीडियो को देखने के बाद रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) रुक नहीं पाईं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को जाहिर किया . दरअसल, रणबीर, आलिया, नीतू, रिद्धिमा के पति भरत साहनी, अधार जैन, अरमान जैन और परिवार के अन्य सदस्य और दोस्त ‘आप जैसा कोई मेरे जीवन में’ गीत की धुन पर थिरकते हुए रिद्धिमा को बर्थडे सरप्राइज दे रहे हैं. वीडियो में डांस करते हुए रणबीर-आलिया सेम कलर के आउटफिट्स कैरी किए हुए हैं. रिद्धिमा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, बेस्ट बर्थडे सरप्राइज आप सभी का शुक्रिया. इस वीडियो में उन्होंने 40 लोगों के टैग किया है. रिद्धिमा कपूर साहनी ने एक और पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. बर्थडे गर्ल ने घर में सेलिब्रेशन की इस झलक के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- फैमिली
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: sadbhawnapaati.com/rishi-kapoor-ke-ladli-ka-40va-birthday/ […]
… [Trackback]
[…] Here you will find 89689 more Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/rishi-kapoor-ke-ladli-ka-40va-birthday/ […]
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: sadbhawnapaati.com/rishi-kapoor-ke-ladli-ka-40va-birthday/ […]
… [Trackback]
[…] There you will find 55876 additional Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/rishi-kapoor-ke-ladli-ka-40va-birthday/ […]