IPL 2020: प्वाइंट्स टेबल में Hyderabad की हुई चांदी, Dhoni की टीम की हालात बेहद ही खस्ता

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को आईपीएल 13 के 14वें मुकाबले में 7 रन से मात दी. हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत और सीएसके की हार से प्वाइंट्स टेबल की स्थिति में बदलाव हुए हैं. मुंबई इंडियंस हालांकि चार मैच में दो जीत के साथ बेहतर नेट रनरेट के चलते नंबर वन बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्वाइंट्स टेबल में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है. केकेआर की टीम भी तीन में से दो मैच जीतकर तीसरे नंबर पर बनी हुई है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरी जीत से तीन पायदान का फायदा हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद चार मैच में मिली दूसरी जीत से अब सातवें से चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ पांचवें नंबर पर है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है. किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स दो ही ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक सिर्फ एक-एक मैच में ही जीत मिली है. किंग्स इलेवन पंजाब चार मैच में एक जीत के साथ सातवें नंबर पर है, जबकि सीएसके की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और टीम आठवें नंबर पर बनी हुई है. सीएसके का नेट रनरेट किंग्स इलेवन पंजाब की तुलना में काफी खराब है. मयंक अग्रवाल के पास है ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल चार मैच मैचों में 246 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर के एल राहुल हैं जिन्होंने चार मैचों में 239 रन बनाए हैं. सीएसके के डु प्लेसिस चार मैच में195 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी चार मैच में 8 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं. रबाडा ने तीन मैच में 7 विकेट लिए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं. राहुल चाहर चार मैच में 6 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. आज के मैच आईपीएल के 13वें सीजन में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे, अबु धाबी में (RCB vs RR) जबकि दूसरा मैच शारजाह में (DC vs KKR) शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
18 Comments