IPL 2020: UAE पहुंचते ही Stokes इस वजह से हुए परेशान, Rajasthan Royals को हो सकती है दिक्कत |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

पिछले दो मैचों में हार का सामना करने वाली राजस्थान रॉयल्स को बड़ी राहत मिली है. टीम के स्टार ऑलराउंडर यूएई पहुंच चुके हैं. स्टोक्स शुरुआती कुछ मैचों में न रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे. इससे पहले हालांकि वो छह दिन के क्वारंटन पीरियड से गुजरेंगे. स्टोक्स ने अपने दुबई पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी जिसके साथ लिखा, ‘दुबई काफी गर्म है.’ इससे पहले स्टोक्स ने ट्वीट कर अपने यूएई पहुंचने की जानकारी दी थी. स्टोक्स ने अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में से बीच में अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास गए थे जिनकी तबीयत खराब थी. इसी कारण वे आस्ट्रेलिया के साथ सीरीज भी नहीं खेले. स्टोक्स के आने से राजस्थान को मजबूती मिलेगी. राजस्थान ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें सो दो में उसे जीत और दो में हार मिली है. मीडिल ऑर्डर की समस्या सुलझेगी स्टोक्स के आने से राजस्थान रॉयल्स को सबसे बड़ी राहत मीडिल ऑर्डर में मिलेगी.

स्मिथ के ओपनिंग का जिम्मा संभालने की वजह से राजस्थान रॉयल्स का मीडिल ऑर्डर काफी कमजोर हो गया है. इसके साथ ही उथ्थपा का नहीं चल पाना टीम की समस्या को बढ़ा रहा है स्टोक्स गेंदबाजी में भी राजस्थान रॉयल्स को अतिरिक्त विकल्प देंगे. स्टोक्स का टॉम कुरैन के स्थान पर खेलना तय माना जा रहा है. टॉम इस सीजन में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हो रहे हैं. आज का मैच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल (DC) से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
15 Comments