पिछले दो मैचों में हार का सामना करने वाली राजस्थान रॉयल्स को बड़ी राहत मिली है. टीम के स्टार ऑलराउंडर यूएई पहुंच चुके हैं. स्टोक्स शुरुआती कुछ मैचों में न रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे. इससे पहले हालांकि वो छह दिन के क्वारंटन पीरियड से गुजरेंगे. स्टोक्स ने अपने दुबई पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी जिसके साथ लिखा, ‘दुबई काफी गर्म है.’ इससे पहले स्टोक्स ने ट्वीट कर अपने यूएई पहुंचने की जानकारी दी थी. स्टोक्स ने अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में से बीच में अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास गए थे जिनकी तबीयत खराब थी. इसी कारण वे आस्ट्रेलिया के साथ सीरीज भी नहीं खेले. स्टोक्स के आने से राजस्थान को मजबूती मिलेगी. राजस्थान ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें सो दो में उसे जीत और दो में हार मिली है. मीडिल ऑर्डर की समस्या सुलझेगी स्टोक्स के आने से राजस्थान रॉयल्स को सबसे बड़ी राहत मीडिल ऑर्डर में मिलेगी.
स्मिथ के ओपनिंग का जिम्मा संभालने की वजह से राजस्थान रॉयल्स का मीडिल ऑर्डर काफी कमजोर हो गया है. इसके साथ ही उथ्थपा का नहीं चल पाना टीम की समस्या को बढ़ा रहा है स्टोक्स गेंदबाजी में भी राजस्थान रॉयल्स को अतिरिक्त विकल्प देंगे. स्टोक्स का टॉम कुरैन के स्थान पर खेलना तय माना जा रहा है. टॉम इस सीजन में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हो रहे हैं. आज का मैच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल (DC) से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: sadbhawnapaati.com/ipl-2020-uae-phaunchte-he-stokes-is-wajah-se-hue/ […]