विकल्प सामाजिक संस्था द्वारा स्व. श्री कुमुद कृष्णकांत कुलकर्णी जी की स्मृति में उनकी बहू प्रांजली विदिश कुलकर्णी ने प्रतिवर्ष 500 महिलाओ को जागरूक करने का संकल्प लिया गया है। कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ कमलेश कुमावत बाल कल्याण समिति के सदस्य नीति शिंदे सरिता कचोली वन स्टॉप सेंटर अधीक्षिका धापू गोड़ उपस्थित रहे । डॉ कमलेश कुमावत द्वारा केंसर के लक्षणों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया । केंसर के बचाव के उपाय बताये गये। कैंसर का इलाज संभव है। केंसर होने पर समय पर उसका इलाज करवाया जाये। बाल कल्याण समिति सदस्य नितिन शिंदे , सरिता कचोली द्वारा 0 से 18 वर्ष तक के बच्चो की मदद का कार्य करते है। बच्चो को संरक्षण प्रदान करते है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
वनस्टॉप सेंटर की अधिक्षिका धापू गोड़ द्वारा घरेलू हिंसा की जानकारी दी गई महिलाओ की कैसे मदद की जाती है ये आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई। चाइल्ड लाइन की टीम मोनिका वरुण , दीपक कुमार , राहुल भट्ट , चेतना भाटी , रीना दुबेला , आशीष धाकड़ द्वारा 1098 टोल फ्री नंबर कैसे मदद करता है बताया गया , उड़ान संस्था की टीम शबाना , निशा , पवन , द्वारा बाछड़ा समुदाय के उत्थान के लिए कार्य करती है उसकी रूपरेखा बताई गई । जन साहस की टीम शेलेन्द्र चौधरी , नेहा कछावा , अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति की टीम द्वारा मनोज डाबी एच् आई वी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। पेरालीगल वोलेंटियर रामकुंवर राठौर , सामाजिक कार्यकर्ता , बेचलर ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थी , उपस्थित रहे। मोनिका वरुण ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
[/expander_maker]