पूर्वी आउटर रिंग रोड के वर्तमान स्वीकृत 140 किलोमीटर लंबे अलाइनमेंट को 161 किलोमीटर तक विस्तारित करवाने की मांग को लेकर आज महू विधायक उषा ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट करने पहुँचा।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 161 किमी के विस्तारित अलाइनमेंट से सड़क के मार्ग में गांवों की कांकड़ की शासकीय (सरकारी परती) भूमि का अधिक उपयोग संभव होगा। इससे किसानों की उपजाऊ निजी कृषि भूमि के अधिग्रहण की आवश्यकता न्यूनतम रहेगी, जिससे उनकी आजीविका सुरक्षित रह सकेगी। साथ ही सरकार पर मुआवजे का आर्थिक भार भी घटेगा। किसानों का कहना है कि यह विकल्प सभी पक्षों के लिए व्यावहारिक और लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
प्रतिनिधिमंडल में खुड़ैल से संतोष सोमतिया, पिवड़ाय से कृष्णकांत पटेल, आनंदीलाल भूचाला, फरसपुर से मनोज पटेल, तिल्लौर से सुनील दशौरिया और आम्बा चंदन से जितेंद्र पाटीदार सहित कई क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और उचित स्तर पर परीक्षण कर आवश्यक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया।