पढाई छोड़ सेक्स्टोर्शन की गैंग बनाई, फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर न्यूड फोटो एवं विडियो कालिंग कर अश्लील बातें करते और वीडियो बना लेते थे, फिर ब्लैकमेल कर रुपये वसूलते थे। आरोपियों ने अभी तक 30 से 35 लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है।
सेक्सटॉर्शन की गैंग बनाई और लोगों को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगे। पांच युवक- युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच के अनुसार मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति न्यूड वीडियो कॉलिंग व न्यूड फोटो भेजने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल चला रहे हैं।
इस पर कार्रवाई करते हुए हिमांशु तिवारी पिता रमाकांत तिवारी निवासी इंदौर, प्रियंका विश्वकर्मा पिता पुष्पेश निवासी इंदौर, अमर निराला पिता रमेश निवासी इंदौर, रोहन निराला पिता रमेश निवासी रीवा, सीताराम द्विवेदी पिता विश्वनाथ प्रसाद निवासी इंदौर को पकड़ा।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि महिला के नाम से आकर्षक फेक इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर लोगों को मैसेज करते थे एवं फर्जी आईडी को देखकर आकर्षित हुए व्यक्ति आरोपियों से संपर्क करते थे।
न्यूड विडियो कालिंग कर ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठने वाले पांच धराये
आरोपियों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने वाले 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ हीरानगर थाने में धारा 419, 420 एवं 67, 67A आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मामले में जानकारी मिली है कि ये सभी लड़के-लड़कियां इंदौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आए थे, लेकिन बाद में सेक्सटॉर्शन गैंग बना ली। ये लोग पहले लोगों को वीडियो कॉल करते।