Press "Enter" to skip to content

Indore News – कलेक्टर के अल्टीमेटम देने पर भी मनमानी करने वाले नामी ट्रेवल्स एजेंसियों के खिलाफ एक्शन

 


लंबी दूरी की बसों का संचालन शहरी सीमा से बाहर करने की बड़ी कार्रवाई; 
जिला प्रशासन ने 7 ट्रेवल्स कंपनियों के कार्यालय किये सील, 6 बसें भी जब्त

Indore News in Hindi। इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में गत दिवस कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर लंबी दूरी की बसों का संचालन शहरी ‍सीमा से बाहर करने के संबंध में बड़ी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, नगर निगम और यातायात पुलिस के संयुक्त दल ने कार्यवाही करते हुये शहर के बीच से बसें संचालित करने वाले 7 ट्रेवल्स एंजेसियों के ऑफिस को सील किया गया है। इस कार्यवाही में 6 बसें भी जब्त की गई।

एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर ने बताया कि उक्त ट्रैवल एंजेसियों के संचालकों को एक माह पूर्व ही निर्देश दिये गये थे कि वे अपनी बसों का संचालन शहर के बाहर से करना शुरू करें। उन्हें यह व्यवस्था करने के लिए एक माह का समय भी दिया गया था यह समय भी पूरा हो गया। इसके बावजूद भी उनके द्वारा शहर से ही बसों का संचालन किया जा रहा था। शहर में बसों के संचालन से यातायात लगातार बाधित होता था। दिन में कई बार यातायात जाम भी रहता था जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती थी। जिन ट्रेवल एंजेसी के ऑफिस सील किये गये उनमें हंस ट्रेवल्स, अशोक ट्रेवल्स, मुलतानी सोना ट्रेवल्स, एसकेटी ट्रेवल्स, सिटी लिंक ट्रेवल्स, शताब्दी ट्रेवल्स और सिटीजन ट्रेवल्स शामिल है। उक्त ट्रेवल्स की 6 बसें भी जब्त की गई है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »