Actor Dhanush | Superstar Dhanush Acting नहीं करना चाहते थे

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

आज अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर, रजनीकांत के दामाद और साउथ सुपरस्टार धनुष कभी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे बल्कि होटल मेनेजमेंट का कोर्स कर के शेफ बननना चाहते थे. 28 जुलाई, 1983 को जन्में धनुष साउथ के फिल्म डायरेक्टर कस्थुरी राजा के बेटे हैं.

अपने बड़े भाई के कहने पर उन्होंने एक्टिंग करनी शुरू कर दी. धीरे-धीरे उनकी एक्टिंग को पसंद किया जाने लगा और इसी बीच धनुष ने अपनी सिंगिंग को भी डिस्कवर किया और गानें भी लिखे. आज साउथ में एक्टर की बड़ी फैन फॉलोइंग है. धनुष की फैन फॉलोइंग यूं तो अब सारी दुनिया में ही है मगर धनुष की पॉपुलैरिटी तब सबसे ज्यादा बढ़ी जब वे सोनम कपूर के अपोजिट फिल्म रांझणा में नजर आए. धनुष ने साल 2013 में आनंद एल राय की फिल्म रांझणा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और उन्हें बेस्ट डेब्यू के फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. एक एक्टर, एक सिंगर और एक लिरिसिस्ट, धनुष को हर रूप में फैन्स पसंद करते हैं और साउथ में उनके प्रति लोगों की अलग ही दीवानगी है. उनके द्वारा गाए गए गाने व्हाई दिस कोलावेरी ने तो पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था. भले ही कद काठी से वे दूसरे एक्टर्स जैसे ना हों मगर वे एक दमदार शख्सियत हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो धनुष मेगास्टार राजनीकांत के दामाद हैं. उन्होंने साल 2004 में रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या आर धनुष से शादी कर ली. उनके दो बेटे हैं यात्रा और लिंगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ने पिता कस्थुरी राजा की फिल्म Thulluvadho Ilamai से अपने एक्टिंर करियर की शुरुआत की. अपने भाई के निर्देशन में बनी फिल्म Kaadhal Kondein में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. उन्हें बेस्ट एक्टिंग के तमिल फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. फिर साल 2015 में बॉलीवुड में वे आर बाल्की की फिल्म शमिताभ में नजर आए. फिल्म में वे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आए. अब साल 2021 में धनुष की तीसरी बॉलीवुड फिल्म अतरंगी रे रिलीज की जाएगी.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
11 Comments