अभिनेता राजकुमार राव जल्द ही तेलुगू फिल्म ‘हिट’ के हिंदी रीमेक में सान्या मल्होत्रा के साथ आएंगे नजर

sadbhawnapaati
1 Min Read

Bollywood News. बी टाउन के वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। दरअसल एक्टर का अलग तरह का एक्टिंग स्टाइल उन्हें सबसे जुदा बनाता है।
बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार राजकुमार राव जल्द की सान्या मल्होत्रा के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि दोनों तेलुगू फिल्म ‘हिट’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।

हिंदी में फिल्म का नाम हिट-द फर्स्ट केस होगा

हिंदी में भी इस फिल्म का नाम हिट ही रखा गया है, लेकिन ये फिल्म का पहला पार्ट होगा। इसलिए हिंदी वर्जन का पूरा नाम हिट- द फर्स्ट केस रखा गया है।
फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खबरें तो कुछ समय पहले आ गई हैं, लेकिन तब से हर किसी को इंतजार था इस फिल्म की रिलीज डेट का।
हालांकि सबका इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान कर ही दिया। हिट सिनेमाघरों में 15 जुलाई, 2022 को दस्तक देगी।
फिल्म को आॅरिजनल हिट फिल्म के डायरेक्टर सैलेश कोलानू ने ही डायरेक्ट किया है। जबकि भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
Share This Article