Press "Enter" to skip to content

अभिनय और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता तक का सफर

 

अदभुत अभिनय और समाज सेवा के जुनून का संयोग है संकल्प बनर्जी

मुंबई। 29 जुलाई 1983 को प्रयागराज (इलाहाबाद) की धरती पर जन्मे संकल्प बनर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। अभिनेता, एंकर, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, मॉडल, स्टोरीटेलर, थिएटर आर्टिस्ट और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाले संकल्प ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

संकल्प ने हिंदी, मराठी, बंगाली, भोजपुरी, और तेलुगु सिनेमा में काम कर अपनी बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सोनी टीवी चैनल के लोकप्रिय शो क्राइम पेट्रोल – सतर्क के बुराड़ी सामूहिक हत्याकांड आधारित एपिसोड ‘आयाम’ में मनोज वर्मा का किरदार और कलर्स चैनल के योग योगेश्वर जय शंकर में भारतीय मूल के ब्रिटिश अधिकारी की भूमिका से उन्हें खूब सराहना मिली। मराठी फिल्म डंका हरी नामचा और टीवी सीरियल सात्व्या मुलीची सात्वी मुल्गी में उनके दमदार काम ने दर्शकों का दिल जीता।

उनका अभिनय सफर थिएटर से भी जुड़ा रहा। दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर के साथ नाटक कुसूर – द मिस्टेक में उनकी भूमिका को भी सराहा गया।

मनोरंजन और जागरूकता का अनोखा संगम

संकल्प न केवल एक कुशल कलाकार हैं, बल्कि ‘मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता’ के प्रति भी समर्पित हैं। उनकी योग्यता केवल अभिनय तक सीमित नहीं है। उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और बाद में ‘क्लिनिकल साइकोलॉजी’ में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। फिर लगभग दशकों तक उन्होंने कॉर्पोरेट में विभिन्न उद्योगों (दूरसंचार और आईटी) में ‘मानव संसाधन, शिक्षण और विकास और संगठन विकास’ के ‘विभाग के प्रमुख’ के रूप में काम किया। फिर आखिरकार 7 साल पहले उन्होंने अभिनय के प्रति अपनी सच्ची चाहत और जुनून का पालन करना शुरू कर दिया। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए उनके यूट्यूब चैनल ‘निर्भय भव:’ के माध्यम से वे जागरूकता फैलाते हैं।

उन्होंने सिज़ोफ्रेनिया जागरूकता संघ के लिए नुक्कड़ नाटक तैयार किए और मानसिक स्वास्थ्य पर कई प्रेरक सामग्री बनायी। साथ ही, वे विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दिलाने के लिए काम कर रहे हैं।

आगामी प्रोजेक्ट्स पर निगाह

संकल्प बनर्जी जल्द ही चर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 और प्रसिद्ध निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म खाशाबा में नजर आएंगे। उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइनअप है, जो उनके प्रशंसकों के लिए एक खास सौगात होगी।

ब्रांडिंग और वॉयसओवर में भी महारत

संकल्प विज्ञापन जगत में भी जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने हॉर्लिक्स, ज़ोमैटो, गूगल, आइशर, अमेज़न, और एचडीएफसी’ जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के लिए काम किया।
यहां तक की, उनके हाल ही में रिलीज़ ग्रिट्ज़ो सुपरमिल्क विज्ञापन को रिलीज़ के कुछ ही दिनों के भीतर 3+ करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ व्यू मिला है। वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के तौर पर उनकी सम्मोहक आवाज़ ने दर्शकों को हमेशा आकर्षित किया है।

संकल्प बनर्जी अपने बहुआयामी व्यक्तित्व और कला के प्रति जुनून के साथ एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं। चाहे अभिनय हो, कहानी सुनाना, या मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, वे हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं। इनके जैसे कलाकार प्रेरणा हैं, कि कैसे कला और सामाजिक जिम्मेदारी का संतुलन बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। लाखों की संख्या में संकल्प बनर्जी के प्रशंसक उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »