लोधीपुरा की गली में ठेला चलाएंगे मुख्यमंत्री , आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए इकट्ठा करेंगे खिलौने
इन्दौर। स्थानीय प्रशासन द्वारा इन्दौर के स्थापना दिवस को लेकर मनाए जा रहे इन्दौर गौरव दिवस सप्ताह के कार्यक्रम में शामिल होने इन्दौर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां भी आगंनवाडी के बच्चों के लिए अपने अनूठे अंदाज में ठेला चलाकर खिलौने एवं अन्य जरूरत का सामान एकत्रित करेगें।
सनद रहे कि पूर्व में राजधानी भोपाल में भी मुख्यमंत्री का यह ठेला चालन कार्यक्रम आयोजित हो चुका है।
इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार जोकि इन्दौर की पूर्व मेयर और वर्तमान विधायक मालिनी गौड़ का गृहक्षेत्र है के लोधीपुरा इलाके में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठेला चलाकर आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों के लिए खिलौने और आवश्यक सामग्री इकट्ठा करेंगे। अभियान का समापन सांठा बाजार चौराहे पर व्यापारियों से चर्चा करने के साथ होगा ।
मुख्यमंत्री के ठेला चालन कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर मनीषसिंह , विधायक मालिनी गौड़, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने लोधीपुरा औल सांठा बाजार का निरीक्षण भी किया।
लोधीपुरा गली नंबर 1 नीमा दूध डेयरी के पास से शाम 5 बजे अभियान की शुरूआत होगी। यहां से मुख्यमंत्री ठेला लेकर गली नंबर 1 में घूमेंगे और विधायक मालिनी गौड़ के पुराने घर के सामने से होते हुए नृसिंह बाजार चौराहा पहुंचकर सांठा बाजार में अभियान का समापन करेंगे।
यहां व्यापारियों से मुलाकात का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौनों के साथ-साथ टेबल-कुर्सी, वॉटर डिस्पेंसर, फ्रिज, स्मार्ट टीवी या जरूरत की सामग्री इकट्ठा करेंगे।
अभियान के पहले ही कई व्यापारियों ने अपनी ओर से विधायक मालिनी गौड़ को आंगनवाड़ी की जरूरत का सामान देने का आश्वासन दिया है।
अभियान के दौरान सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। ज्ञात रहे कि इसके पहले मुख्यमंत्री ने भोपाल में भी इसी तरह ठेला चालन कार्यक्रम कर आंगनवाडिय़ों के लिए सहयोग मांगा था।