Indore News – स्वच्छता के बाद अब शहर का पूरा फोकस ग्रीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

साल के अंत तक 520 ग्रीन बसे सड़कों पर उतारने का लक्ष्य
Indore Green Public Transport. स्वच्छता में सिक्सर की तैयारियों के बीच शहर को जल्द ही एक और पहचान मिलने वाली है। शहर में अगले एक साल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह ग्रीन करने की तैयारी की जा रही है।
इसके पहले चरण में दिसंबर तक 520 ग्रीन बसे सड़कों पर उतारने का लक्ष्य है। जल्द ही इंदौर के बीआरटीएस पर सभी बसे इलेक्टि्रक की जाएंगी। जिससे इसे संपूर्ण ग्रीन बीआरटीएस कहा जा सकेगा।
बसेस में बदलाव के साथ ही शहर में इलेक्टि्रक वाहनों की चार्जिंग के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। 120 चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं, जिससे लोग अपने दो-तीन व चार पहिया वाहन चार्ज कर सकेंगे।
स्वच्छता के बाद अब शहर का पूरा फोकस ग्रीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर किया जा रहा है। लक्जरी किस्म के इस परिवहन के लिए इलेक्टि्रक व सीएनजी बसेस चलाई जाएंगी।
इससे आने वाले एक साल में सस्ता, सुगम लोक परिवहन लोगों को आसानी से उपलब्ध होने लगेगा। वर्तमान में शहर में 160 ग्रीन बसे चल रही है। इसमें 40 इलेक्टि्रक व 120 सीएनजी बसे है। एआइसीटीएसएल ने एक साल में 400 सीएनजी और 80 इलेक्टि्रक बसें चलाने की योजना तैयार की है।
जिसमें से 80 इलेक्टि्रक बसों की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। तीन कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया है। जिसमें एक समूह में वाहन निर्माता और ऑपरेशन कंपनी ने मिल कर प्रक्रिया में भाग लिया है। इसके अलावा अगले 10 दिन में 50 सीएनजी बसें और शामिल हो जाएंगी।
इस प्रकार इस साल के अंत तक शहर में 290 ग्रीन बसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए आ जाएंगी। बची हुई 230 सीएनजी बसे भी अगले साल मार्च के पहले ही बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा जा रहा है।
एआईसीटीएसएल के प्रभारी अपर आयुक्त संदीप सोनी का कहना है, इलेक्टि्रक बसों के टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। बस व ऑपरेशन के आधार पर कंपनियों के टेंडर मिलें है। यह बसे मिलने पर वर्तमान रूट्स पर 60 प्रतिशत से ज्यादा ग्रीन बसें चलने लगेंगी।
बन रहे 120 चार्जिंग स्टेशन 
ग्रीन लोक परिवहन के साथ ही क्लीन एयर केटेलिस्ट प्रोग्राम के तहत शहर में इलेक्टि्रक वाहनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं।
120 स्टेशन के लिए शहर में जगह चिन्हिंत की गई है। इनमें से कुछ बनना शुरू हो गए है। यहां पर निजी वाहन चालक अपने वाहन शुल्क दे कर वाहन चार्जिंग कर सकेंगे। ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित बायो सीएनजी प्लांट से रोजाना 10 हजार किलो सीएनजी मिलना शुरू हो गई है। धीेरे-धीरे क्षमता बढ़ने लगेगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।