Akshay Kumar Birthday: जाने Rajiv Hariom Bhatiya कैसे बन गए अक्षय कुमार, 15 महीने मुफ्त में फोटो…

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था. आज वे अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज अक्षय कुमार सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, देश-विदेश में जाना पहचाना नाम है. आज फैंस उनका जन्मदिन मना रहे हैं. आज बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को अक्षय कुमार के नाम से जाना जाता है, लेकिन अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है. अक्षय कुमार फिल्मों में कदम रखने से पहले राजीव भाटिया के नाम से ही जाने जाते थे, लेकिन बाद में एक्टर ने अपना नाम अक्षय कुमार रख लिया है. अक्षय ने बताया था कि बचपन में एकबार के पिता ने पूछा कि क्या बनना चाहते हो तो अक्षय ने कहा एक्टर.

बैंकाक में अक्षय के एक दोस्त ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी जिसके बाद उन्होंने कोशिश शुरू कर दी. अपना पहला पोर्टफोलियो बनवाने के लिए अक्षय कुमार को 15 महीने मुफ्त में एक फोटोग्राफर के साथ काम करना पड़ा था. एक दिन वो अपना पोर्टफोलियो लेकर किसी फिल्म स्टूडियो गए और वहां उनको मिली पहली लीड एक्टर की फिल्म दीदार और यहीं से राजीव हरिओम भाटिया बन गए अक्षय कुमार. अक्षय कुमार आज फिट एक्टर में गिने जाते हैं. वे अनुशासित जिंदगी जीने में विश्वास रखते हैं. रात को जल्द सो जाना और सुबह 4 बजे उठ जाना अक्षय की दिनचर्या का हिस्सा है. अक्षय अपने स्टंट खुद ही करना पसंद करते हैं. अक्षय कुमार ने 1990 के दशक में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. आज वो 100 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. अक्षय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर एक्शीन हीरो साल 1991 में सौगंध से शुरू किया था. उन्होंने मार्शल आर्ट भी सीख रखा था. उनकी कद-काठी और डांस भी कर लेते थे. नब्बे के दशक में ऐसे हीरो मुख्य रूप से मसाला फिल्में करते थे. हालांकि अक्षय के समय में अजय देवगन, सलमान खान, सैफ अली खान, संजय दत्त, शाहरुख खान, आमिर खान, सुनील शेट्टी, यहां तक अमिताभ बच्चन सरीखे कई जबर्दस्त कलाकार उसी कैटेगरी में फिल्में बना रहे थे, इसलिए उन्हें जबरर्दस्त टक्कर मिल रही थी. अक्षय देशहित, सामाजिक संदेश और कॉमेडी का ऐसा गुलदस्ता लेकर लोगों के सामने आते हैं कि उन्हें पसंद किया ही जाता है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
12 Comments