Press "Enter" to skip to content

ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट : आरूष, हुसैन, देवांश और त्व‍िशा मुख्य दौर में

इन्दौर। म.प्र. टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए क्वालिफाइंग फाइनल राउंड में मध्य प्रदेश के हुसैन सैफी, अनुष गुप्ता और गुजरात के आरूष भल्ला ने अंडर-14 बालक एकल, म.प्र. के देवांश छाबरा, विवान गौतम, छग के इमोन भट्ट व महाराष्ट्र के लक्ष्य गुजराथी ने अंडर-16 बालक एकल तथा गुजरात की हिया कुगारिया व त्व‍िशा नंदनकर ने अंडर-16 बालिका एकल के मुकाबले जीतकर मुख्य दौर में प्रवेश किया।
रविवार को खेले गए क्वालिफाइंग फाइनल राउंड में अंडर-14 बालक एकल वर्ग में आरूष भल्ला (गुजरात) ने अद्विक जैन (म.प्र.) को 9-1 से, विशाल चौधरी (मप्र) ने अर्थव पलोद (म.प्र.) को  9-0 से, हुसैन सैफी (म.प्र) ने रूशिल रेगे (म.प्र.) को 9-4 से तथा अनुष गुप्ता (म.प्र) ने रीयान नंदनकर (गुजरात) को 9-4 से पराजित किया। अंडर-16 बालक एकल में देवांश छाबरा (म.प्र.) ने कृष्णा यादव (मप्र.) को 9-2 से, लक्ष्य गुजराथी (महा.) ने आर्यन गोरले (म.प्र.) को 9-1 से, इमोन भट्ट (छ.ग.) ने क्रिषीव शुक्ला (गुजरात) को 9-4 से तथा विवान गौतम (म.प्र) ने तनिष्क देओरे (महा.) को 9-3 से शिकस्त देकर मुख्य दौर में जगह बनाई। इसी प्रकार अंडर-16 बालिका एकल में हिया कुगारिया (गुजरात) ने परी मालवीय (म.प्र.) को 9-0 से, त्व‍िशा नंदनकर (गुजरात) ने वर्तिका मिस्त्री (गुजरात) को 9-8 (5) से तथा भार्गवी शर्मा (बिहार) ने सारा शेख (गुजरात) को 9-1 से हराकर मुख्य दौर में प्रवेश किया।
Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »