इन्दौर। म.प्र. टेनिस संघ द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश के अर्नव जैन, कनिष्क कथूरिया, पहल खरडकर और महाराष्ट्र की देवाश्री महादेशवर ने अपने-अपने वर्गों के मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। कनिष्क व पहल दो-दो वर्गों के फाइनल में है। टूर्नामेंट का फाइनल दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
शेष परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालक बर्ग-14 वर्ष आयु (सेमीफाइनल)
कनिष्क कथूरिया (म.प्र.) विवि अनुज शारदा (उ.प्र.) 6-1, 6-1
मोहम्मद आसिम (म.प्र.) विवि नीव परमार (गुजरात) 6-1, 6-3
बालिका बर्ग-14 वर्ष आयु (सेमीफाइनल)
देवाश्री महादेशवर (महा.) विवि विभा खडका (म.प्र.) 6-2, 6-1
पहल खरडकर (म.प्र.) विवि आन्या चौबे (म.प्र.) 6-4, 6-4
बालक बर्ग-16 वर्ष आयु (सेमीफाइनल)
अर्नव जैन (म.प्र.) विवि लक्ष्य गुजराथी (महा.) 4-6, 6-2, 6-4
कनिष्क कथूरिया (म.प्र.) विवि मोहम्मद आसिम (म.प्र.) 6-4, 6-1,
बालिका बर्ग-16 वर्ष आयु (सेमीफाइनल)
पहल खरडकर (म.प्र.) विवि विभा खडका (म.प्र.) 6-3, 6-1
आन्या चौबे (म.प्र.) विवि इंसियाह महूवाला (म.प्र.) 6-3, 6-0
शेष परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालक बर्ग-14 वर्ष आयु (सेमीफाइनल)
कनिष्क कथूरिया (म.प्र.) विवि अनुज शारदा (उ.प्र.) 6-1, 6-1
मोहम्मद आसिम (म.प्र.) विवि नीव परमार (गुजरात) 6-1, 6-3
बालिका बर्ग-14 वर्ष आयु (सेमीफाइनल)
देवाश्री महादेशवर (महा.) विवि विभा खडका (म.प्र.) 6-2, 6-1
पहल खरडकर (म.प्र.) विवि आन्या चौबे (म.प्र.) 6-4, 6-4
बालक बर्ग-16 वर्ष आयु (सेमीफाइनल)
अर्नव जैन (म.प्र.) विवि लक्ष्य गुजराथी (महा.) 4-6, 6-2, 6-4
कनिष्क कथूरिया (म.प्र.) विवि मोहम्मद आसिम (म.प्र.) 6-4, 6-1,
बालिका बर्ग-16 वर्ष आयु (सेमीफाइनल)
पहल खरडकर (म.प्र.) विवि विभा खडका (म.प्र.) 6-3, 6-1
आन्या चौबे (म.प्र.) विवि इंसियाह महूवाला (म.प्र.) 6-3, 6-0