हर तरह के रोग, दोष, भय और संकट होंगे दूर, मंगलवार के दिन करें ये आसान उपाय

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Mangalwar Ke Upay : हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित होता है।

इसी तरह मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित किया गया है। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी एक मात्र ऐसे देव हैं जो कलयुग में भी पृथ्वी पर विद्यमान हैं। वीर बजरंगी हनुमान की कृपा से जातक के सभी संकट टल जाते हैं। इसलिए उन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है। कहा जाता है कि यदि मंगलवार के दिन विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की जाए तो व्यक्ति भौतिक सुविधाओं की प्राप्ति होती है। साथ ही भय बाधा से मुक्ति मिलती है। भगवान हनुमान की आराधना करने से व्यक्ति सभी प्रकार के रोग-दोष, भूत-पिशाच और भय से मुक्त हो जाता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जातकों की कुंडली में मंगल दोष दूर होता है और मंगल ग्रह भी बलवान होता है। यदि आप किसी भी प्रकार के कष्ट का सामना कर रहे हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े उपाय करने से आपके कष्ट दूर हो जाएंगे। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में….

यदि आप लंबे समय से किसी बीमारी की वजह से परेशान हैं, तो जल का एक पात्र हनुमान जी कि प्रतिमा के सामने रखकर हनुमान बाहुक का 21 दिनों तक पाठ करें। प्रतिदिन उस जल को ग्रहण करें और दूसरा जल रखें। हनुमानजी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी।

यदि कोई भक्त सच्चे मन से मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करता है, तो उसके सभी शत्रुओं का नाश हो जाता है। इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

यदि किसी व्यक्ति को भी नौकरी पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उसे बजरंगबली के सामने मीठे पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। ये उपाय नौकरी पाने के लिए अत्यंत लाभकारी है।

प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाएं और गुड़, चना अर्पित करें। ऐसा आप 21 दिन तक करें और जब 21 दिन पूरे हो जाएं तो हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। भगवान हनुमान तुरंत ही घर में सुख-शांति कर देंगे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।