इंदौर नगर निगम में होने वाले निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

– आज मतदान दल मतदान सामग्रियां लेकर पहुंचेंगे अपने-अपने मतदान केंद्रों में
– मतदान सामग्री के वितरण के लिये नेहरू स्टेडियम में की गई व्यापक व्यवस्थाएं
– स्थानीय निर्वाचन में पहली बार वाटरप्रूफ विशाल पंडाल में मतदान दलों को टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर की जाएगी सामग्री वितरण 
इन्दौर। इंदौर नगर निगम में 6 जुलाई को होने वाले निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज 5 जुलाई को दो हजार 250 मतदान दल मतदान सामग्रियां लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंचेंगे। मतदान सामग्री के वितरण के लिये नेहरू स्टेडियम में व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।
स्थानीय निर्वाचन में पहली बार वाटरप्रूफ विशाल पंडाल में मतदान दलों को टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर सुव्यवस्थित रूप से मतदान सामग्री वितरण की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सभी मतदान दलों के सदस्यों और सामग्री वितरण कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि वे 5 जुलाई को मतदान सामग्री वितरण स्थल नेहरू स्टेडियम में निर्धारित समय पर पहुंचे।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में मतदान सामग्री वितरण के लिये व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। यह ध्यान रखा गया है कि किसी भी मतदान कर्मी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बारिश के मौसम को देखते हुये मतदान सामग्री वितरण स्थल नेहरू स्टेडियम में वाटरप्रूफ विशाल पंडाल लगाया गया है।
बताया गया है कि पांच जुलाई को नेहरू स्टेडियम से सुबह मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा।
विशाल डोम में मतदान केन्द्रवार दो हजार 250 टेबलें लगाई गई हैं। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक ले जाने तथा लाने के लिए चार सौ से अधिक वाहनों की व्यवस्था की गई है। धार, झाबुआ और बड़वानी से 1500 कर्मी इन्दौर में तैनात रहेंगे। इनके ठहरने, भोजन आदि की समुचित व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।