इस साल अब तक 4.17 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ के दर्शन किए; यात्रा में 25 दिन बाकी
श्रीनगर । अमरनाथ यात्रा में 1 जुलाई से अब तक 4 लाख 17 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि पिछले साल पूरे सीजन में 3 लाख 65 हजार यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। इसी के साथ पिछले साल का रिकॉर्ड टूट चुका है। यात्रा को अब 37 दिन हो चुके हैं। यात्रा 1 जुलाई से 31 अगस्त यानी 62 दिनों तक चलेगी।जम्मू कश्मीर से अमरनाथ के लिए नया बैच 6 अगस्त को रवाना हुआ। इसमें 1626 यात्री शामिल हैं। अमरनाथ की ओर जाने वाले जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाईवे पर लैंड स्लाइड हुआ। इसी कारण यात्रा को रोकना पड़ा। इसके बाद श्रद्धालु रामबन के चंद्रकोट जिले में यात्री निवास में रुके हुए है।
अधिकारियों ने बताया कि 1626 यात्रियों का 34वां बैच हैं। यह बैच 6 अगस्त को करीब 3.30 बजे 64 वाहनों के साथ भगवती नगर के बेस कैंप से निकला। इसमें 2092 यात्री अनंतगढ़ जिले के पहलगाम बेस कैंप जा रहे हैं। 534 यात्री गंदेरबाल जिले के बालटास बैस कैंप के लिए जा रहे हैं। सुबह करीब 6.15 किला मोर्ह पर भारी भूस्खलन के बाद यात्रियों को चंद्रकोट यात्री निवास पर रोक दिया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रा को आगे न बढ़ाने की सलाह दी
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि जब तक सडक़ से पत्थर नहीं हटाए जाते, तब तक यात्रा को आगे न बढ़ाए। रामबन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सडक़ को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने लोगों और मशीनों को तैयार रखा गया हैं। सडक़ से पत्थर हटाने के काम में दिक्कत आ रही है। बर्फबारी के चलते यात्रा को 5 अगस्त को भी एक दिन के लिए रोक दिया गया था।