22 अप्रैल को अमित शाह का भोपाल दौरा : SPG ने संभाली सुरक्षा कमान, थ्री लेयर घेरा चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिन के दौरे पर 22 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं. उनके दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की कमान SPG ने संभाल ली है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था थ्री लेयर रहेगी और कुल साढ़े तीन हजार जवान उस दौरान तैनात रहेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के लिए तैयारी अंतिम दौर में है. पूरे दौरे के दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.

सुरक्षा कमान SPG के पास रहेगी. SPG की टीम भोपाल पहुंच चुकी है. टीम ने जंबूरी मैदान, हेलीपैड, सीएपीटी का जायजा लिया.

थ्री लेयर सुरक्षा

अमित शाह के भोपाल में होने वाले सभी कार्यक्रमों के दौरान थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. एयरपोर्ट से लेकर CAPT, लाल परेड ग्राउंड, जंबूरी मैदान, सीएम हाउस और बीजेपी मुख्यालय पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

ड्रोन कैमरों, सीसीटीवी सर्विलेंस से भी नज़र रखी जाएगी. साथ ही जिला पुलिस, क्यूआरएफ, एसएएफ, एसटीएफ समेत पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किया गया है.

अमित शाह का काफिला शहर में जहां-जहां से भी गुजरेगा ट्रैफिक पुलिस बैरिकेड लगाकर उन रास्तों को बंद रखेगी. इसके लिए पुलिस आम जनता को वैकल्पिक रास्तों की सुविधा भी देगी. हेलीपैड पर भी सुरक्षा घेरा बनाया गया है.

ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

-सुबह 10.30 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर आगमन होगा

-सुबह 11 बजे केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पहुंचेंगे

-सीएपीटी में शहीद जवानों को पुष्पांजलि देंगे, पौधारोपण करेंगे

-सुबह 11.30 बजे सीएपीटी में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे

-दोपहर 1.30 बजे सीएम हाउस जाएंगे

-सीएम हाउस में सीएम शिवराज के साथ लंच करेंगे

-दोपहर 2.30 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे

-तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर करेंगे

-वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे

-दोपहर 3 बजे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का ई भूमिपूजन करेंगे
-शाम 4.30 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय जाएंगे

-शाम 6 बजे भोपाल से रवाना

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।