"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read
SHARE
भोपाल: एमपी के पचमढ़ी में शिवराज सिंह चौहान अपने साथियों के साथ चिंतन कर रहे हैं. चिंतन के दौरान के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
इसके साथ ही कन्या विवाह योजना की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए की गई है. वहीं 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ होगा.
इसके साथ ही 2 मई से 11 मई तक पूरे राज्य में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा. इसके अलावा पीएम गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना दोनों का मिलाकर राशन दिया जायेगा.
शिवराज कैबिनेट की चिंतन बैठक के फैसले
1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या विवाह योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है. बता दें कि लड़कियों के शादी के लिए शुरू की गई इस योजना में सरकार द्वारा 51,000 का योगदान दिया जाता था.
जिसे अब बढ़ाकर 55000 रुपये कर दिया गया है. साथ ही इस योजना के तहत अब बेटियों की शादी में गृहस्थ सामानों को उपहार के रूप में सरकार द्वारा दिया जाएगा.
2. सीएम तीर्थ दर्शन राज्य
इसके अलावा सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्यप्रदेश ने प्रारंभ की थी, अब यह योजना फिर से प्रारंभ की जा रही है.
18 अप्रैल को पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए जाएगी, वहां संत रविदास, संत कबीरदास के दर्शन करेंगे, गंगाजी का स्नान होगा. पहली ट्रेन में हम लोग भी जाएंगे. सीएम ने कहा कि संभव हुआ तो हम वायुयान से भी बुजुर्गों को ले जाएंगे.
3. लाडली लक्ष्मी योजना
2 मई को लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ होगा. हर साल 2 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा.
2 मई से 11 मई तक पूरे राज्य में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाएंगे. सीएम ने कहा कि 43 लाख लाडली लक्ष्मी योजना बेटियां प्रदेश में है. लाडली लक्ष्मी बेटियां उच्च स्तर पर पहुंचे. हर गाव में लाडली क्लब बनाये जाएंगे.
4. राशन वितरण की योजना
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवारों को और अगले 6 महीने तक प्रति सदस्य 5-5 किलो यानी 10 किलो निशुल्क राशन वितरित किया जाएगा.
हर राशन की दुकान एक विक्रेता हो. एक के पास एक राशन दुकान होगी तो सर्विस अच्छी होगी. इसके अलावा राशन की दुकान पर अब बिजली के बिल भरे जा सकेंगे.
5. सीएम राइज स्कूल
सीएम राइज स्कूल के मापदंडों के आधार पर 13 अप्रैल से कुछ विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होगी. सीएम राइज स्कूलों का निर्माण पूरा होने पर इन्हें शिफ्ट किया जाएगा. जहां भवन उपलब्ध है.
वहां 350 विद्यालयों में सीएम राइज में शैक्षणिक कार्य शुरू होंगे. बसों से गांवो से बच्चो को लेकर आएंगे. सीएम राइज की भूमि के लिए एक जैसे बनेंगे.
6. शहरों में 25 लाख की आबादी पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक खोली जाएगी. ताकि अस्पतालों में भीड़ न हो.
इसकी शुरुआत 22 अप्रैल से हम शुरू करेंगे. मई माह से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. ताकि बिमारी की जांच समय से हो सके.
7. मेडिकल पढ़ाई हिंदी में
सीएम ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा, जहां एमबीबीएस मतलब मेडिकल की पढ़ाई इस साल हिंदी में प्रारंभ करेंगे.
जब दुनिया का हर एक देश अपनी भाषा में पढ़ाई करता है तो हम अंग्रेजी के गुलाम क्यों बने हैं. हिंदी में भी पढ़ाई की जा सकती है इसलिए पूरी कोर्स की पूरी किताबें हिंदी में बन रही है.
इसी साल देश में पहली बार हम अपनी मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ करेंगे. मैं बड़े गर्व के साथ यह कह रहा हूं.
8. सीएम शिवराज ने कहा कि पुलिस भर्ती के 50 परसेंट नम्बर फिटनेस के होंगे. इससे गांव के युवाओं को फायदा पहुंचेगा.
कई बार पढ़े लिखे ही भर्ती हो पाते थे अब गांव के बच्चे लोग भर्ती हो सकेंगे. सीएम बोले जो फिट नहीं वो अपराधियो को कैसे पकड़ेंगे? इसलिए भर्ती में फिटनेश के 50 फीसदी नंबर रहेंगे.
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।