फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक रात में रिलायंस ग्राउंड में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दो दमकल भेजे गई। आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ी। मैदान के चारों तरफ बाउंड्रीवाल थी और गेट छोटे होने से दमकलों को अंदर जाने में परेशानी आई। करीब तीस हजार लीटर पानी डाल आग पर काबू पाया गया। मैदान में मौजूद झाड़ियां जल गई।
आग ने मैदान के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। वहीं मैदान के आसपास रोड होने से यहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है ऐसे में आग लगी देख वाहन चालक व राहगीर रूक गए और फोटो व वीडियो बनाने लगे।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
यहां आग बुझाने के बाद सूचना पर दमकल एमजी रोड स्थित श्रीकृष्ण काम्प्लेक्स पहुंची। काम्प्लेक्स में आग लगने से बैग की दुकान जल गई, हालांकि आसपास की दुकानें को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। आग के कारण काम्प्लेक्स में धुआं हो गया था, जिसके कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में मशक्कत करना पड़ी।