एशिया कप 2022 : सुपर-4 में पहुंचा भारत, सिर्फ एशिया कप ही नहीं विश्वकप से भी बाहर हुआ पाकिस्तान
By sadbhawnapaati on May 26, 2022
Sports News. इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने इंडोनेशियाई टीम के खिलाफ असंभव काम को संभव करते हुए को 16-0 से मात देकर सुपर-4 में जगह बना ली है।
भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट के पहले मैच में 1-1 से ड्रॉ का सामना करना पड़ा जबकि जापान के खिलाफ उसे 5-2 से हार का सामना करना पड़ा थी। इसके चलते उसे सुपर 4 में पहुंचने के लिये उसे इंडोनेशिया के खिलाफ 15 गोल के अंतर से जीत हासिल करनी थी।
वहीं पर भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से मात देकर न सिर्फ गोल के अंतर से बल्कि सबसे ज्यादा गोल के मामले में भी पाकिस्तान को पछाड़ कर सुपर-4 में जगह बना ली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पूल ए में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ करने के बाद इंडोनेशिया के खिलाफ 13-0 से जीत हासिल की थी जबकि जापान के खिलाफ उसे 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
एशिया कप ही नहीं विश्वकप से भी बाहर हुआ पाकिस्तान
वहीं इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर कर दिया है बल्कि अगले साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्वकप से भी पाकिस्तान की टीम को बाहर कर दिया है।
एशिया कप 2022 में टॉप 3 पर रहने वाली टीमों को हॉकी विश्वकप के लिये क्वालिफाई माना जाता लेकिन भारत के सुपर 4 में पहुंचते ही जापान, मलेशिया और साउथ कोरिया की टीम क्वालिफाई कर गई हैं।
पहले क्वार्टर में दागे 3 गोल
भारत ने दमदार तरीके से इस मैच की शुरुआत की और पहले ही क्वार्टर में 3 गोल दाग दिये।
मैच के पहले 4 मिनट में भारतीय टीम को गोल दागने का कोई मौका नहीं मिला लेकिन जब मनविंदर सिंह ने बॉक्स में सीधे डालकर गोल मारने का मौका बनाया तो उत्तम सिंह ने वाइड शॉट खेल दिया, जिसकी वजह से खाता नहीं खुल सका।
9वें मिनट में भारत के लिये पवन राजभर ने डिफेंडर की गलती का फायदा उठाते हुए गोल दाग दिया और अपनी टीम का खाता खोला। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसका एक बार फिर से पवन राजभर ने फायदा उठाया और टीम और अपना दूसरा गोल दाग दिया।
दूसरे क्वार्टर में छाये एसवी सुनील, भारत ने फिर दागे 3 गोल
कुछ देर बाद भारतीय टीम को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर उत्तम सिंह ने अपनी पुरानी गलती को सुधारा और भारतीय टीम को तीसरा गोल दिला दिया।
दूसरे क्वार्टर मिनट के 4 मिनट ही बीते होंगे कि भारतीय टीम को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और एसवी सुनील ने उसका फायदा उठाते हुए मैच का चौथा गोल दाग दिया।
भारतीय टीम को कुछ ही देर में एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर नीलम संजीप ने अपनी ड्रैग फ्लिक की रफ्तार दिखाई और सीधा गोल मारकर भारत को 5वां गोल दिला दिया।
एसवी सुनील ने अगले ही मिनट में एक और गोल दागकर भारत के गोलों की संख्या को 6 पर पहुंचा दिया। इस बीच इंडोनेशियाई टीम ने अपने गोलकीपर को बदल दिया और अगले 15 मिनट तक कोई गोल नहीं आ सका।
दिप्सन टर्की ने तीसरे क्वार्टर में मचाई धूम
तीसरे क्वार्टर के 10वें मिनट में पवन राजभर ने इंडोनेशियाई डिफेंडर्स को छकाते हुए बेहतरीन पास किया जिस पर कार्ति सेल्वम ने अच्छा डिफ्लेक्शन कर टीम को 7वां गोल दिला दिया। भारत को इसके तुरंत बाद 2 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सकी।
भारतीय टीम को 11वें मिनट में एक बार फिर से पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर दिप्सन ट्रिकी ने जबरदस्त ड्रैग फ्लिक के दम पर मैच का 8वां गोल दाग दिया।
12वें मिनट में भारत को फ्री हिट मिली जिस पर दिप्सन ट्रिकी ने मैच का 9वां गोल दागा और अपनी टीम को सुपर 4 की रेस में बरकरार रखा।
14वें मिनट से लेकर 15वें मिनट तक भारत को 3 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो गोल नहीं लगा सके, हालांकि तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में अबरहन सुदीव के गोल के दम पर भारत के खाते में 10वां गोल आ गया।
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पहुंचने के लिये भारत को आखिरी क्वार्टर में 5 गोल की दरकार थी। भारत ने चौथे क्वार्टर के पहले ही मिनट में अबरहन सुदीव के दम पर अपना 11वां गोल दाग दिया।
अगले ही मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर दीप्सन टर्की ने अपना तीसरा और मैच का 12वां गोल दाग दिया।
अबरहन सुदीव ने इस क्वार्टर के 9वें मिनट में भारत के लिये 13वां गोल दागा और मैच में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे भारतीय बनें। कार्ति ने 11वें मिनट में भारत के लिये अपना दूसरा और इस मैच का 14वां गोल दाग दिया।
भारत को आखिरी 2 मिनट में एक गोल की दरकार थी। इसे दिप्सन टर्की ने 13वें मिनट में दागकर भारतीय टीम को सुपर 4 में पहुंचा दिया। दिप्सन टर्की ने भारत के लिये 14वें मिनट में भारत के लिये 16वां गोल दागकर अपनी टीम की जगह सुनिश्चित कर दी।