Press "Enter" to skip to content

एशिया कप : दूसरे मैच में भारतीय टीम को जापान से मिली हार

भारत को अगले राउंड में खेलना है तो पाकिस्तान का जापान से हारना जरूरी
Sports News. एशिया कप के दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. जापान के सामने भारतीय शेर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. जापान भारत के बीच इस मैच में भारत के लिए जीत बहुत जरूरी थी लेकिन पूल ए के इस मैच में जापान से भारत को 5-2 से हार का सामना करना पड़ा.
मैच में सबसे पहले जापान के ड्रैग फ्लिकर नागायोशी ने गोल करके जापान को 1-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद फॉरवर्ड प्लेअर कावाबी ने तीसरे क्वार्टर में जापान के लिए दूसरा गोल किया स्कोर 2-0 कर दिया.

तीसरे क्वार्टर में ही भारत के पवन राज भार ने भारत के लिए पहला गोल किया स्कोर 2-1 कर दिया. इसके बाद चौथे क्वार्टर में ओका ने जापान के लिए चौथा गोल किया जापान की बढ़त को 3-1 कर दिया.

इसके थोड़ी देर में ही भारत के उत्तर सिंह ने गोल करके भारत को थोड़ी राहत दिलाई स्कोर 3-2 कर दिया. इसके बाद चौथे क्वार्टर में ही जापान के यामाजाकी ने गोल करके स्कोर 4-2 कर दिया. इसके बाद कावाबी ने फिर से गोल किया. अब स्कोर 5-2 हो गया भारत की हार तय दिखने लगी. अंत में 5-2 से जापान विजयी रही.

अब भारत का इस टूर्नामेंट में भविष्य पाकिस्तान जापान के मैच पर निर्भर करेगा. बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच पहला मैच ड्रॉ रहा था. भारत को अगले राउंड में खेलना है तो पाकिस्तान का जापान से हारना जरूरी है.

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »