बाग (धार) में MSME योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

Rajendra Singh
By
Rajendra Singh
पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती के प्रति प्रशिक्षण
1 Min Read

उद्योग जगत के पितृपुरुष श्री वीरेंद्र पोरवाल (पोरवाल ग्रुप, रतलाम) के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम विजन केयर भोपाल, जनपद पंचायत बाग, बाग क्लॉथ प्रिंटर्स एसोसिएशन एवं जिला उद्योग केंद्र धार के सहयोग से आयोजित हुआ।

🧾 कार्यक्रम में भारत सरकार की RAMP योजना,
🟢 ZED सर्टिफिकेशन (Zero Defect Zero Effect)
🟢 लघु उद्योग निगम लिमिटेड
🟢 तथा MSME की अन्य योजनाओं पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

50 से अधिक स्थानीय बुनकरों व प्रिंटर्स ने लाभ लिया। संचालन श्री अयूबजी खत्री (पुत्र श्री याकूब खत्री) द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में टेक्सटाइल प्रोफेशनल एसोसिएशन, मध्य प्रदेश (इंदौर) की विशेष भूमिका रही।

लक्ष्य:
स्थानीय हस्तशिल्प को गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक बाज़ार से जोड़कर आर्थिक व तकनीकी सशक्तिकरण सुनिश्चित करना।

यह कार्यक्रम पारंपरिक बाग प्रिंटिंग कला को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में एक प्रेरक प्रयास रहा।

Share This Article
Follow:
पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती के प्रति प्रशिक्षण