केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के पत्र के बाद बाबा रामदेव ने वापस लिया अपना बयान, जानें पूरा मामला

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

देश में कोरोना योद्धाओं के अपमान वाले अपने बयान पर बाबा रामदेव ने खेद जताया है। बाबा रामदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के पत्र के बाद अपना बयान वापस ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि हम आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और एलोपैथी के विरोधी नहीं हैं।

रामदेव ने यह भी कहा कि हम मानते हैं जीवन रक्षा प्रणाली और शल्य चिकित्सा के विज्ञान में एलोपैथी ने बहुत तरक्की की है और मानवता की सेवा की है। मेरा जो वक्तव्य कोट किया गया है वह एक कार्यकर्ता मीटिंग का वक्तव्य है। जिसमें मैंने आए हुए व्हाट्सएप मैसेज को पढ़कर सुनाया था। उससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुईं तो मुझे इसके लिए खेद है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लिखा था पत्र

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते रविवार को एलोपैथी चिकित्सा बयान को लेकर रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच चल रहे विवाद पर हस्तक्षेप किया है। डॉ हर्षवर्धन ने योग गुरु बाबा रामदेव को पत्र में लिखा है पूरा देश कोरोना के खिलाफ दिन-रात युद्ध स्तर पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को देवतुल्य कह रहा है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

ऐसे में आप का बयान कोरोना योद्धाओं का निरादर कर देश की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचा रहा है। ट्वीट कर लिखा कि रामदेव के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर, देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। मैंने उन्हें पत्र लिखकर अपना आपत्तिजनक वक्तव्य वापस लेने को कहा है।

क्या था विवाद

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बीते दिनों योग गुरु बाबा रामदेव के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। जिसमें उन्होंने एलोपैथी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसके बाद आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को योग गुरु बाबा रामदेव के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद आज रविवार को डॉ हर्षवर्धन ने मामले में हस्तक्षेप किया और उनके बयान पर नाराजगी भी जताई। सोशल मीडिया पर रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर एलोपैथी के बारे में कह रहे हैं |

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।