Press "Enter" to skip to content

बागेश्वर ‘सरकार’ ने करवाई 95 लोगों की घर वापसी, ईसाई धर्म छोड़ अपनाया हिंदू धर्म

Bageshwar Sarkar News. सागर के बहेरिया में चल रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का रविवार को आखिरी दिन था। आखिरी दिन एक तरफ जहां कथा सुनने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा तो वहीं दूसरी तरफ 95 लोगों ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सामने ईसाई धर्म छोड़कर फिर से अपने हिंदू धर्म में वापसी की। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इन सभी लोगों की घर वापसी करवाई।

95 लोगों की घर वापसी

बताया जा रहा है कि ये सभी 95 लोगों ने लालच में आकर कुछ समय पहले हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया था। रविवार को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा सुन कर फिर से इन लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी का निर्णय लिया और कथा के दौरान ही मंच पर जाकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सामने हिंदू धर्म में वापसी करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

जारी रहेगा घर वापसी अभियान- पंडित धीरेन्द्र शास्त्री

95 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी कराने के बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा कि किन्ही कारणों से सनातन धर्म से विमुख हुए लोगों की घर वापसी का अभियान जारी है, जब तक मैं जिंदा रहूंगा अभियान चलता रहेगा। सनातन धर्म के भटके हुए लोगों की घर वापसी का यह अभियान चलता रहेगा।
बता दें कि सागर के बहेरिया में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आज श्रीमद्भागवत कथा का अंतिम दिन था। कथा 24 अप्रैल से शुरू हुई थी। अंतिम दिन हजारों की संख्या में भीड़ कथा सुनने पहुंची। 26 अप्रैल को दिव्य दरबार भी लगा था। आपको ये भी बता दें कि 23-24 मई को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा बालाघाट के परसवाड़ा में होगी।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »