यौन उत्पीड़न पीड़िता से राखी बंधवाने की शर्त पर दी थी जमानत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सुप्रीम कोर्ट ने मप्र हाई कोर्ट के आदेश को किया निरस्त  

उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील के ग्राम सांदला के निवासी आरोपित विक्रम पिता भेरूलाल बागरी पर आरोप है कि 20 अप्रैल 2020 की रात करीब ढाई बजे वह एक महिला के घर में घुसा और उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दो जून 2020 को उसे हिरासत में लिया। आरोपित ने इस मामले में मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के समक्ष जमानत याचिका प्रस्तुत की थी।
गौरतलब है कि मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने 30 जुलाई 2020 को हाई कोर्ट की एकलपीठ ने आरोपित को इस शर्त पर 50 हजार रुपये की जमानत दी थी कि आरोपित तीन अगस्त 2020 को रक्षाबंधन के दिन सुबह 11 बजे पत्नी को साथ लेकर पीड़िता के घर राखी और मिठाई लेकर जाएगा और पीड़िता से आग्रह कर भाई की तरह उससे राखी बंधवाएगा। इतना ही नहीं, आरोपित पीड़िता को उसकी रक्षा का वचन देकर परंपरा अनुसार राखी की भेंट स्वरूप उसे 11 हजार रुपये भी देगा। आरोपित पीड़िता के बेटे को भी मिठाई और कपड़े के लिए पांच हजार रुपये देगा।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

हाई कोर्ट के इस आदेश को नौ महिला वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इन महिला वकीलों ने मांग की थी कि अदालतों को आदेश दिया जाए कि वे यौन उत्पीड़न के मामले में इस तरह के आदेश न दें। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ में हुई। कोर्ट ने मप्र हाई कोर्ट के 30 जुलाई के आदेश को निरस्त कर दिया है।
 सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न  अदालतों के जजों से महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों में रूढ़ीवादी टिप्पणियों से बचने को कहा है। कोर्ट ने जजों, वकीलों व सरकारी वकीलों के संवेदीकरण के लिए प्रशिक्षण माड्यूल सहित कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
162 Comments