"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read
SHARE
विगत दो-तीन महीने से बंद पड़ा काम एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है जिसके अंतर्गत विकास प्राधिकरण द्वारा बीते कुछ वर्षों से नायता मुंडला स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का काम फिर से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर ठेकेदार को भी निर्देश दे दिए गए हैं जिसमें निर्माण कार्य प्राधिकरण अफसरों के दावों के हिसाब से पूरा नहीं हो पाया क्योंकि कोरोना महामारी के चलते रह गया था। बताया जाता है कि अब इस को लेकर पिछले दिनों ठेकेदार कंपनी को भी तलब किया था और अब धीरे-धीरे पूरी तरह से लॉकडाउन खुल गया है। उक्त बस टर्मिनल का काम गत वर्ष ही पूरा हो जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं दूसरी ओर एम आर 10 प्राधिकरण द्वारा बस टर्मिनल का काम ग्राम कुमेडी में किया जा रहा है।
दरअसल नायता मुंडला में बन रहे बस टर्मिनल के काम में कई बाधक निर्माण भी थे तो आसपास झुग्गी बस्तियों का कारण भी परेशानी बनी हुई थी लॉकडाउन लगने के पूर्व ही झुग्गी बस्तियों को तो हटा दिया गया था लेकिन बाद में ठेकेदार ने काम बंद कर दिया क्योंकि मजदूर नहीं मिले। ऐसे में अब एक बार फिर से काम की शुरुआत होने जा रही है। नायता मुंडला बस टर्मिनल पर लगभग 11 से ?12 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं जिसका क्षेत्रफल भी साढ़े पांच एकड़ के आसपास है। वहीं दूसरी और यहां भूतल पर 14 दुकानें व प्रथम तल पर लगभग 14 से अधिक कार्यालय होंगे तो 240 सीटों का एक वेटिंग हाल के साथ साथ एक रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया जा रहा है। यहां का बस स्टैंड का काम हालांकि पहले चला था लेकिन बाद में बंद हो गया है। अब जल्द ही इसे फिर से शुरू करने के साथ ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने कहा कि काम तो लगभग हो गया है लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम बंद हो गया था। अब फिर से शुरू होकर इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।