सात दिवसीय महोत्सव के पूर्व हरिधाम का मंदिर संकुल नहा उठा रंगारंग रोशनी से 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

आज शाम फूटीकोठी से निकलेगी भव्य मंगल कलश यात्रा – कल से प्रतिदिन शिवपुराण कथा 
इन्दौर। हवा बंगला, केट रोड स्थित श्री हरिधाम आश्रम पर शिव महापुराण कथा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ मंगलवार 31 मई को शाम 4 बजे अग्रसेन धाम फूटी कोठी से हरिधाम तक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।
आश्रम के महंत शुकदेव दास महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा में बैंड-बाजे, बग्घी, भजन एवं गरबा मंडलियां तथा नाचते-गाते हुए श्रद्धालु शामिल होंगे।
आश्रम पर 1 जून से 7 जून तक होने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन बड़ौदा के रामस्नेही संप्रदाय के राष्ट्रसंत रामप्रसाद महाराज के श्रीमुख से शिवपुराण कथा होगी तथा 4 जून को ब्रह्मलीन श्रीमहंत घनश्यामदास महाराज की प्रतिमा की प्रतिष्ठा होगी।
आयोजन समिति के मुकेश ब्रजवासी, सुधीर अग्रवाल एवं ओमप्रकाश टिबड़ेवाल ने बताया कि महोत्सव में प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक शिवपुराण कथा होगी।
भक्तों की सुविधा के लिए हरिधाम परिसर में भव्य कथा पांडाल बनकर तैयार हो चुका है। यहां प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक ब्राह्मण बटुकों द्वारा महामृत्युंजय महामंत्र का जाप-अनुष्ठान भी किया जाएगा।
परिसर स्थित मंदिर संकुल में प्रतिदिन आकर्षक रंगीन रोशनी एवं पुष्प सज्जा भी की जा रही है। शिवपुराण कथा के प्रमुख वक्ता रामप्रसाद महाराज मंगलवार को इन्दौर पधार रहे हैं।
आश्रम के ब्रह्मलीन श्रीमहंत घनश्यामदास महाराज की संगमरमर से निर्मित प्रतिमा का प्रतिष्ठा महोत्सव 2 जून से प्रारंभ होगा। गुरुवार को सुबह 8 से 12 बजे तक पंचांग पूजन, मंडल पूजन एवं प्रतिमा के जलाधिवास की प्रक्रिया संपन्न होगी।
शुक्रवार 3 जून को प्रतिमा के पुष्पाधिवास, फलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, धान्याधिवास एवं शैय्याधिवास के बाद 4 जून को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजे प्रतिमा की प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
शिव महापुराण कथा का समापन 7 जून को दोपहर 3 से 6 बजे तक कथा के बाद प्रसादी वितरण के साथ होगा। महोत्सव में भाग लेने हेतु अनेक संत-विद्वान भी आएंगे।
समिति के समन्वयक मुकेश जैन (विहिप), कमलेश वाजपेयी, संयोजक पवन सिंघल एवं प्रवेश गर्ग, स्वागताध्यक्ष नारायण अग्रवाल, महामंत्री डॉ. सुरेश चौपड़ा एवं उपाध्यक्ष प्रवीण पांडे तथा रवीन्द्र पाल के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मंगलवार को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत होगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।