भोपाल : खुले में शराब पी रहे थे शराबी, 300 पर एफआईआर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल। राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद और आचार संहिता को देखते हुए भोपाल पुलिस ने शराबियों पर कार्रवाई की है करीब 300 शराबियों को दो बार की कार्रवाई में भोपाल पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं बीते दिन भी कार्रवाई में 201 शराबियों को सभी थानों में पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।

इस कार्यवाही के दौरान तीन प्रकार से पुलिस ने कार्रवाई की है। जिनमें अवैध शराब बिक्री करने वाले सार्वजनिक जगह पर शराब पीने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की है। वहीं, पुलिस ने कई मामलों में एफआईआर दर्ज की है। साथ ही कुछ मामलों में पुलिस ने चालानी कार्रवाई छोड़ दिया है।
एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने बताया कि सभी थानों के पुलिस बल को निर्देश दिया गया है कि जो भी सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन करते पाया जाए उसके ऊपर कार्रवाई की जाए। साथ ही जो शराब पीकर वाहन चला रहा हो उसे भी चिन्हित कर उस पर भी कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने इसको लेकर एक अभियान शुरू कर दिया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अब तक करीब 10 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं, सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर लगातार पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं और उन पर भी कार्रवाई की गई है। इन कार्रवाई में कई लोग विरोध करते भी नजर आए हैं, लोगों का आरोप है कि वे शराब खरीदने गए थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्‍हें पकड़कर कार्रवाई की है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।