Bhopal News – हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने प्रभारी उप-प्राचार्य के खिलाफ दिया धरना

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

चरित्र संबंधित भद्दी टिप्पणी एवं बेहद अपमानव्यक व्यवहार का आरोप

भोपाल। मध्यप्रदेश NSUI के पूर्व मेडिकल विंग संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों  छात्राएं ने हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप प्राचार्य रजनी नायर के खिलाफ धरना दिया।

छात्राओं की मांग है कि मेडिकल कॉलेज डीन अविलंब दोषी उप-प्राचार्य पर कार्यवाही करें। इस संबंध में छात्राओं ने एक ज्ञापन डीन को सौंपा हैं।

रवि परमार ने बताया कि छात्राओं ने वर्तमान प्रभारी उप प्राचार्या का व्यवहार छात्राओं के प्रति बेहद अपमानव्यक एवं पीडादायी हैं, आए दिन छात्राओं के चरित्र संबंधित भद्दी टिप्पणी एवं सवाल उनके द्वारा लगाये जाते हैं।

उपप्राचार्या द्वारा किए गए मानसिक प्रताड़ना से कई छात्राएं मानसिक तनाव का शिकार हो रही है। छात्राओं का आरोप है कि रजनी नायर द्वारा आए दिन उन्हें परेशान किया जा रहा है।

इसकी शिकायत हमने सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी, लेकिन उसके बाद अलग-अलग तरह से हमें डराया धमकाया जा रहा है।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रवि परमार ने कहा कि प्रभारी उप प्राचार्य रजनी नायर ने सत्ता के संरक्षण में पदीय दायित्व से विपरीत आचरण किया है। वह महिला होकर भी छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करती हैं।

जिसके विरोध में मध्यप्रदेश एनएसयूआई छात्राओं के साथ मजबूती से खड़ी है। डीन से मिलकर दोषी रजनी नायर को तत्काल पद से हटाने और कठोर कार्यवाही की मांग करेंगे। अगर फिर भी कार्यवाही नही होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।