रक्षाबंधन के पहले किसानों को बड़ा तोहफा: दूध खरीदी के भाव बढ़ाने का निर्णय,  11 अगस्त से नई दर लागू

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ ने रक्षाबंधन के पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। दूध खरीदी के भावों में 50 पैसे प्रति फेट की दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 11 अगस्त से नई दर से किसानों से दूध खरीदी होगी।
इंदौर दुग्ध संघ अभी तक 7.20 रुपए प्रति फेट के हिसाब से दूध किसानों से खरीदता था। संघ के संचालक मंडल की बैठक में बढ़ती महंगाई और किसानों पर आ रहे बोझ को देखते हुए संघ ने दूध के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल के मुताबिक 11 अगस्त से किसानों से 7 रुपये 70 पैसे प्रति फैट के हिसाब से दूध खरीदा जाएा।
वर्तमान में पूरे प्रदेश के सभी दुग्ध संघ में इंदौर दुग्ध संघ किसानों को सबसे ज्यादा भाव दे रहा है। इसके साथ ही संघ से जुड़ी प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों को भी लाभांश एवं बोनस का वितरण जल्द किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष पटेल के मुताबिक किसानों से दूध खरीदी के भाव में भले ही बढ़ोतरी कर दी है, लेकिन बिक्री के भावों में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। दुग्ध संघ अपने किसानों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी महंगाई से राहत देने की कोशिश कर रहा है।
चौथी बार बढ़ाए भाव
इंदौर दुग्ध संघ ने बीते दो सालों में चौथी बार दूध खरीदी के भावों में वृद्धि की है। दुग्ध संघ के वर्तमान संचालक मंडल के गठन के बाद से ही संघ द्वारा किसानों को राहत देने के लिए दूध खरीदी के भावों में बढ़ोतरी करता रहा है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।