Press "Enter" to skip to content

रक्षाबंधन के पहले किसानों को बड़ा तोहफा: दूध खरीदी के भाव बढ़ाने का निर्णय,  11 अगस्त से नई दर लागू

इंदौर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ ने रक्षाबंधन के पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। दूध खरीदी के भावों में 50 पैसे प्रति फेट की दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 11 अगस्त से नई दर से किसानों से दूध खरीदी होगी।
इंदौर दुग्ध संघ अभी तक 7.20 रुपए प्रति फेट के हिसाब से दूध किसानों से खरीदता था। संघ के संचालक मंडल की बैठक में बढ़ती महंगाई और किसानों पर आ रहे बोझ को देखते हुए संघ ने दूध के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल के मुताबिक 11 अगस्त से किसानों से 7 रुपये 70 पैसे प्रति फैट के हिसाब से दूध खरीदा जाएा।
वर्तमान में पूरे प्रदेश के सभी दुग्ध संघ में इंदौर दुग्ध संघ किसानों को सबसे ज्यादा भाव दे रहा है। इसके साथ ही संघ से जुड़ी प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों को भी लाभांश एवं बोनस का वितरण जल्द किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष पटेल के मुताबिक किसानों से दूध खरीदी के भाव में भले ही बढ़ोतरी कर दी है, लेकिन बिक्री के भावों में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। दुग्ध संघ अपने किसानों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी महंगाई से राहत देने की कोशिश कर रहा है।
चौथी बार बढ़ाए भाव
इंदौर दुग्ध संघ ने बीते दो सालों में चौथी बार दूध खरीदी के भावों में वृद्धि की है। दुग्ध संघ के वर्तमान संचालक मंडल के गठन के बाद से ही संघ द्वारा किसानों को राहत देने के लिए दूध खरीदी के भावों में बढ़ोतरी करता रहा है।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »